प्रयागराज: सोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम यूसुफपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. बुधवार को मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद मृतक सोनू के भाई मोनू को डिप्टी सीएम ने 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद की. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
हत्या से मचा हड़कंप
सोरांव थाना क्षेत्र के अंर्तगत रविवार की सुबह एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक हत्या कर दी गई थी. इस हत्या से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिजनों से मिलने अलग-अलग दल के नेता पहुंच रहे हैं.
अब तक नहीं पकड़े गए आरोपी
इस हत्याकांड में शामिल आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. प्रदेश में सबसे बड़े हत्याकांड को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार और कानून व्यवस्था पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. पुलिस टीम के हाथ से अपराधी अब तक दूर हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत बंद को बताया फ्लॉप