प्रयागराजः यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और प्रयागराज जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी और सीएम योगी के ट्रिपल सी फार्मूले से ही कोविड संक्रमण में प्रदेश में कमी आई है. उन्होंने कहा है कि यूपी में चार करोड़ 62 लाख कोरोना टेस्ट अब तक हो चुके हैं.
यूपी ने बनाया रिकॉर्ड
डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि एक दिन में 3.07 लाख टेस्ट करने का भी यूपी ने रिकॉर्ड बनाया है, जबकि ट्रिपल टी के फार्मूले से कोरोना से होने वाली मौतों में भी भारी कमी आई है. उनके मुताबिक कोरोना से मृत्यु दर जहां 1.1 प्रतिशत तक पहुंच गई है, वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 95.3 प्रतिशत हो गया है. कैबिनेट मंत्री ने सीएम योगी के मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा है कि कोविड संक्रमित होने के बावजूद उन्होंने लगातार कोरोना की रोकथाम के लिए काम किया. इससे कोरोना संक्रमण को काबू करने में बड़ी मदद मिली है. उन्होंने कहा है कि यही वजह है कि देश का सबसे बड़ी आबादी का राज्य होने के बावजूद कोरोना के मामले यूपी में तेजी से घटे हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि यूपी सरकार के कोविड मैनेजमेंट की डब्लूएचओ ने भी सराहना की है.
जिले में संक्रमण पर पूरा नियंत्रण
उन्होंने कहा है कि प्रयागराज जिले में भी कोविड संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में आ गया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में 33 नये ऑक्सीजन प्लांट चालू हो गए हैं, जबकि 300 नये ऑक्सीजन प्लांट अभी लगाए जा रहे हैं.
तीसरी लहर की तैयारी
कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि कोरोना की थर्ड वेब को लेकर भी सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि बच्चों में इसका संक्रमण फैल सकता है, इसलिए हर जिले में 50-50 बेड की अलग से व्यवस्था की जा रही है जबकि पीडियाट्रिक, आईसीयू और वेंटिलेटर का भी इंतजाम किया जा रहा है, जिससे हर चुनौती का आसानी से मुकाबला किया जा सके. वहीं वैक्सीनेशन को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से चलाया जा रहा है. अब तक एक करोड़ 63 लाख लोगों को सरकार वैक्सीनेशन करा चुकी है. 45 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को जहां केंद्र सरकार मुफ्त में वैक्सीन लगवा रही है. वहीं 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को योगी सरकार मुफ्त में वैक्सीन लगवाने का इंतजाम किया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ के बाद यूपी के हर जिले में पत्रकारों को अलग से वैक्सीनेशन कराए जाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि कोविड काल में गरीबों को तीन माह तक सरकार मुफ्त राशन दे रही है. इसके साथ ही 28 अप्रैल से लागू लाक डाउन में रेहड़ी, पटरी, खोमचे, नाई, धोबी जैसे लोगों को एक हजार का भत्ता भी सरकार जून माह में जारी करेगी.
इसे भी पढ़ेंः यूपी में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
ब्लैक फंगस के लिए दवा की कमी नहीं
उन्होंने कहा कि कोविड के बाद ब्लैक फंगस की बीमारी ने भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. ब्लैक फंगस की भयावहता को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सरकार के पास दवाइयों और इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा है कि लोगों के जनसहयोग से सरकार इस चुनौती से भी निबटेगी.