ETV Bharat / state

चार सालों में प्रदेश का हुआ सर्वांगीण विकास- डॉक्टर महेंद्र सिंह - प्रयागराज की न्यूज़

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के विकास के लिए फूलपुर और प्रयागराज लोकसभा सीट के सांसद के साथ बैठक कर कामों की समीक्षा की.

चार सालों में प्रदेश का हुआ सर्वांगीण विकास- डॉक्टर महेंद्र सिंह
चार सालों में प्रदेश का हुआ सर्वांगीण विकास- डॉक्टर महेंद्र सिंह
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 11:02 AM IST

प्रयागराजः संगम नगरी में मंत्री महेन्द्र सिंह ने जिले के विकास के लिए फूलपुर और प्रयागराज के सांसद के साथ बैठक की. जहां उन्होंने विकास के कामों की समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि प्रयागराज जिला योजना में पिछले साल जो प्रस्ताव पारित किया गया था, उसमें 678 करोड़ 30 लाख रुपये पास किये गये थे, जिसमें से 575 करोड़ अवमुक्त कराया गया था. जिसमें से 570 करोड़ का काम प्रयागराज के विकास में खर्च हो चुका है. बाकी के रुपये 31 मार्च तक विकास कामों में उपयोग कर लिया जायेगा.

प्रयागराज में मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह
प्रयागराज में मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह

प्रयागराज में प्राथमिकता पर विकास

सभी परियोजनायें जो ली गई थीं, उसे समय बद्धता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा रहा है. इस साल के जिला योजना के प्रस्ताव का बजट 678 करोड़ 30 लाख रुपये का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया है. मंत्री ने कहा कि बहुत सारी परियोजनाएं प्रयागराज में चल रही हैं. जिससे प्रयागराज का सर्वांगीण विकास हो रहा है. मोदी और योगी सरकार दोनों की दृष्टि में प्रयागराज प्राथमिकता में है. सरकार प्रयागराज को सुंदर, स्वच्छ और दिव्य बना रही है. इसके साथ ही उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह में काम कर रही महिलाओं के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की.

इससे पूर्व हुई बैठक में विभागीय परियोजनाओं की उन्होंने समीक्षा की और अधूरे पड़े कामों को जल्द निपटाने की बात कही. बैठक में फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल, प्रयागराज संसदीय सीट की सांसद रीता बहुगुणा जोशी मुख्य विकास अधिकारी शिबू गिरी सहित अन्य सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.

प्रयागराजः संगम नगरी में मंत्री महेन्द्र सिंह ने जिले के विकास के लिए फूलपुर और प्रयागराज के सांसद के साथ बैठक की. जहां उन्होंने विकास के कामों की समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि प्रयागराज जिला योजना में पिछले साल जो प्रस्ताव पारित किया गया था, उसमें 678 करोड़ 30 लाख रुपये पास किये गये थे, जिसमें से 575 करोड़ अवमुक्त कराया गया था. जिसमें से 570 करोड़ का काम प्रयागराज के विकास में खर्च हो चुका है. बाकी के रुपये 31 मार्च तक विकास कामों में उपयोग कर लिया जायेगा.

प्रयागराज में मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह
प्रयागराज में मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह

प्रयागराज में प्राथमिकता पर विकास

सभी परियोजनायें जो ली गई थीं, उसे समय बद्धता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा रहा है. इस साल के जिला योजना के प्रस्ताव का बजट 678 करोड़ 30 लाख रुपये का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया है. मंत्री ने कहा कि बहुत सारी परियोजनाएं प्रयागराज में चल रही हैं. जिससे प्रयागराज का सर्वांगीण विकास हो रहा है. मोदी और योगी सरकार दोनों की दृष्टि में प्रयागराज प्राथमिकता में है. सरकार प्रयागराज को सुंदर, स्वच्छ और दिव्य बना रही है. इसके साथ ही उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह में काम कर रही महिलाओं के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की.

इससे पूर्व हुई बैठक में विभागीय परियोजनाओं की उन्होंने समीक्षा की और अधूरे पड़े कामों को जल्द निपटाने की बात कही. बैठक में फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल, प्रयागराज संसदीय सीट की सांसद रीता बहुगुणा जोशी मुख्य विकास अधिकारी शिबू गिरी सहित अन्य सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.