प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में उद्योग व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उद्योग बन्धुओं की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि उद्योग-धंधों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
जिलाधिकारी ने बैठक में सिक्योरटी मनी पर ब्याज समायोजन में लापरवाही बरतने पर बिजली विभाग के नैनी प्रखण्ड के अधिशाषी अभियंता पर नाराजगी व्यक्त की. इसके साथ ही सिक्योरिटी मनी पर ब्याज सेटलमेंट के प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिए. उन्होंने तिरूपति वेकर्स प्रा.लि. नैनी के प्रकरण में विद्युत विभाग को इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में छूट पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने एसपीआरएल फूड लि. से संबंधित प्रकरण में एसपीआरए को समय से प्रकरण को निस्तारित करने के लिए कहा.