प्रयागराज: जनपद के हंडिया ब्लॉक में दिव्यांग जनों के लाभ के लिए शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर एडीओ की देखरेख में आयोजित किया गया. इस शिविर में दिव्यांगों की जरूरत के उपकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया. दिव्यांगजनों के जरूरत के अनुसार ट्राई साइकिल, बैट्री ट्राई साइकिल, बैसाखी, चश्मा, कान की मशीन आदि हेतु पंजीकरण कराया गया.
इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि इस योजना का लाभ हर दिव्यांगों को मिलना चाहिए. ब्लॉक परिसर में कोविड-19 की जांच भी की गई. दिव्यांगजनों के सहयोग के लिए ब्लॉक के कर्मचारी से लेकर तमाम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगे रहे. जानकारी के अनुसार इस शिविर में 200 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया.