ETV Bharat / state

प्रयागराज: जिलाधिकारी ने आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण, जांची भोजन की गुणवत्ता - प्रयागराज में लॉकडाउन-4

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लॉकडाउन-4 के दौरान जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अस्थायी आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मजदूरों के लिए बनाए गए भोजन को चखकर उसकी गुणवत्ता को जांचा.

जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता को जांचा
जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता को जांचा
author img

By

Published : May 20, 2020, 12:57 AM IST

प्रयागराज: जनपद में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने नैनी स्थित राज्य यूनिवर्सिटी में बनाए गए अस्थायी आश्रय स्थल और ब्वॉयज हाईस्कूल में बनाये गये आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने राज्य यूनिवर्सिटी पहुंचकर अस्थायी आश्रय स्थल में मजदूरों और उनके परिवार का हाल-चाल जाना. इसके साथ ही मजदूरों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अस्थायी आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मजदूरों के लिए बनाए गए बाटी-चोखा को खुद चखकर उसकी गुणवत्ता को परखा. इस दौरान एसडीएम करछना और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी अवस्था में कोई भी श्रमिक पैदल या ट्रक आदि से जाता हुआ न दिखाई दे.

उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनको उचित माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. जिलाधिकारी ने आश्रय स्थल में ठहरे हुए लोगों से धैर्य बनाये रखने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही उन्हें उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा.

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ब्वॉयज हाईस्कूल में बनाए गए आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. वहां प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से रवाना करने से पूर्व भोजन-पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई.

प्रयागराज: जनपद में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने नैनी स्थित राज्य यूनिवर्सिटी में बनाए गए अस्थायी आश्रय स्थल और ब्वॉयज हाईस्कूल में बनाये गये आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने राज्य यूनिवर्सिटी पहुंचकर अस्थायी आश्रय स्थल में मजदूरों और उनके परिवार का हाल-चाल जाना. इसके साथ ही मजदूरों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अस्थायी आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मजदूरों के लिए बनाए गए बाटी-चोखा को खुद चखकर उसकी गुणवत्ता को परखा. इस दौरान एसडीएम करछना और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी अवस्था में कोई भी श्रमिक पैदल या ट्रक आदि से जाता हुआ न दिखाई दे.

उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनको उचित माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. जिलाधिकारी ने आश्रय स्थल में ठहरे हुए लोगों से धैर्य बनाये रखने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही उन्हें उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा.

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ब्वॉयज हाईस्कूल में बनाए गए आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. वहां प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से रवाना करने से पूर्व भोजन-पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.