प्रयागराज: कोरोना वायरस का कहर यूपी में जारी है. लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखते हुए लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं आपूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी ने बैठक में आए नगर क्षेत्र के खण्ड प्रथम और द्वितीय में कार्यरत आपूर्ति अधिकारियों के कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई.
प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा
बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्यय आपूर्ति अधिकारी से कहा कि इन दोनों आपूर्ति अधिकारियों को अलग से बुलाकर बैठक कीजिए और इनके कार्यों पर नजर रखिए. इसी प्रकार उन्होंने विभिन्न तहसीलों की भी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही उन्हें अपने कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही पूछा कि ऐसे कितने आधार कार्ड धारक है, जो अपात्र नहीं है, जिसपर सूचना सही नहीं दर्शाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई.
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से उचित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने आम आदमी बीमा योजना, वृद्धावस्था पेंशनधारकों के सत्यापन के बारे में जानकारी मांगी और जिन लोगों के सत्यापन की स्थिति ठीक नहीं थी, उन्हें चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए.
प्रयागराज: जिलाधिकारी ने आपूर्ति अधिकारियों के साथ की बैठक, कमियां मिलने पर लगाई फटकार - जिलाधिकारी ने आपूर्ति अधिकारियों संग की बैठक
प्रयागराज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं आपूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आपूर्ति अधिकारियों के कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जमकर फटकार लगाई.
प्रयागराज: कोरोना वायरस का कहर यूपी में जारी है. लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखते हुए लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं आपूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी ने बैठक में आए नगर क्षेत्र के खण्ड प्रथम और द्वितीय में कार्यरत आपूर्ति अधिकारियों के कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई.
प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा
बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्यय आपूर्ति अधिकारी से कहा कि इन दोनों आपूर्ति अधिकारियों को अलग से बुलाकर बैठक कीजिए और इनके कार्यों पर नजर रखिए. इसी प्रकार उन्होंने विभिन्न तहसीलों की भी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही उन्हें अपने कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही पूछा कि ऐसे कितने आधार कार्ड धारक है, जो अपात्र नहीं है, जिसपर सूचना सही नहीं दर्शाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई.
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से उचित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने आम आदमी बीमा योजना, वृद्धावस्था पेंशनधारकों के सत्यापन के बारे में जानकारी मांगी और जिन लोगों के सत्यापन की स्थिति ठीक नहीं थी, उन्हें चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए.