प्रयागराजः हाईकोर्ट प्रशासन ने जिला जज, अपर जिला जज और प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सहित प्रदेश के कई अधिकरणों में न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेर बदलाव किया है. हाईकोर्ट की ओर से कुल 73 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.
दिवेश चंद्र रावत बनाए गए कासगंज के जिला जज
महानिबंधक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दिवेश चंद्र रावत को भूमि अधिग्रहण अधिकरण लखनऊ से हटाकर कासगंज का जिला जज बनाया गया है, वहीं ज्योत्सना सक्सेना को कासगंज से हटाकर झांसी का जिला जज बनाया गया है. इसी तरह अवनीश सक्सेना को जिला जज झांसी के पद से हटाकर पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण इलाहाबाद में नियुक्त किया गया है. इलाहाबाद में इस पद रहे रामेश्वर को गाजीपुर का जिला जज बनाया गया है, जबकि राघवेंद्र अब गाजीपुर की जगह हरदोई के जिला जज होंगे. सैय्यद आफताब हुसैन रिजवी को हरदोई से जिला जज बलिया और गजेंद्र कुमार को बलिया से जिला जज बांदा के पद भेजा गया है. वहीं, राधेश्याम यादव बांदा से जिला जज बाराबंकी के पद पर भेजे गए हैं. इसी तरह मथुरा जिला जज साधना रानी ठाकुर को लखीमपुर खीरी और शिवशंकर प्रसाद को लखीमपुर से पीठासीन अधिकारी भूमिअधिग्रहण अधिकरण गौतमबुद्ध नगर के पद पर भेजा गया है.
बलरामपुर के जिला जज कामर्शियल कोर्ट गोरखुपर के पीठासीन अधिकारी बने
वाराणसी के जिला जज उमेश चंद्र शर्मा को मेरठ, नलिन कुमार श्रीवास्तव को मेरठ से वाराणसी तबादला किया गया है. वहीं, बलरामपुर के जिला जज सुरेंद्र सिंह प्रथम कामर्शियल कोर्ट गोरखपुर के पीठासीन अधिकारी बनाए गए हैं. मुकेश कुमार मिश्र को कामर्शियल कोर्ट गौतमबुद्ध नगर के पीठासीन अधिकारी के पद से हटाकर जिला जज आगरा के पद पर भेजा गया है. मयंक कुमार जैन को आगरा से जिला जज कानपुर नगर के पद पर भेजा गया है. इसी प्रकार इलाहाबाद में स्पेशल जज एमपीएमएलए कोर्ट डॉ. बालमुकुंद को पीठासीन अधिकारी मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण फतेहपुर के पद पर भेजा गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल बजट के पद पर रहे सुनील कुमार सिंह प्रथम को जिला जज हाथरस बनाया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों के अधिकरणें के पीठासीन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किए गए हैं.