प्रयागराज : पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के 11 बैंक के खातों को सीज किया जाएगा. दरअसल, अतीक के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जारी है. अतीक की अवैध सम्पतियों की कुर्की व ध्वस्तीकरण के साथ अवैध सम्पतियों का चिह्यंकन कर कार्रवाई की जारी है. वहीं अब जिलाधिकारी के आदेश पर बाहुबली के 11 बैंक खातों को सीज किया जाएगा.
अतीक अहमद के बैंक खाते होंगे सीज
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहुबली अतीक अहमद के 11 बैंक के खाते सीज किए जाएंगे. जिससे बाहुबली द्वारा पैसों के लेन-देन पर रोक लगेगी. बाहुबली अतीक अहमद के नाम 7 खाते प्रयागराज और 4 खाते नई दिल्ली के हैं. इन सभी खातों में करीब 75 लाख की रकम जमा है.
डीएम ने दिया आदेश
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सभी खातों को सीज करने की अनुमति दी है. इसके साथ जल्द ही बैंक की सीजिंग की कार्रवाई भी हो सकती है. यह बाहुबली अतीक अहमद के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
अन्य अवैध सम्पतियों का होगा चिह्यंकन
जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रयागराज प्राधिकरण लगातार बाहुबली अतीक अहमद की सम्पतियों का चिह्यंकन करने में जुटा है. इसके साथ ही अतीक अहमद की कुछ और सम्पतियों का चिह्यंकन हुआ है और जल्द ही कुर्की की कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण किया जाएगा. इसके साथ बाहुबली समेत कई अन्य माफियाओं का मकान चिह्यंकन किया जा रहा है.