प्रयागराज: जिले के मनकामेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह से ही दूर-दूर तक भक्तों की कतार लग गई. बड़ी संख्या में शिवभक्त अपनी मनोकामना लेकर भगवान शिव के दरबार पहुंच रहे हैं. भक्तों का मानना है कि भगवान शिव के इस मंदिर में आने वालों की हर मनोकामना पूरी होती है.
जाने मंदिर की खासियत-
- जिले के मनकामेश्वर मंदिर में भोर से ही दूर-दूर तक भक्तों की कतार लगी रही.
- भोर से ही श्रद्धालु लाइनों में लग कर बोल बम के नारे लगाते रहे हैं.
- प्रदोष के कारण शिव की आराधना और महत्वपूर्ण हो जाती है.
- लोग मंदिरों में जलाभिषेक के साथ-साथ रुद्रभिषेक भी कर रहे हैं.
- सावन के दूसरे सोमवार को प्रदोष शिव की उपासना तिथि मानी जाती है.
- भक्त इस दिन चाहे धन की इच्छा हो या संतान की सभी अपनी-अपनी मनोकामना लेकर मंदिर में आते हैं.