प्रयागराज: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बलुवा घाट बारादरी पर भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने सभी श्रद्धालुओं को नदी तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक महामारी को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगा कर ही घर से निकलने की शपथ भी दिलाई.
नदियों को साफ रखने की शपथ ली
श्रद्धालुओं ने मां यमुना को साक्षी मानते हुए अपना हाथ यमुना नदी के सामने करके सभी ने एक साथ शपथ ली. इस दौरान श्रद्धालु बोले मां यमुना, मां गंगा, अन्य नदियों को न गंदा करेंगे और न गंदा करने देंगे. नदियों के तट पर आसपास न गंदगी करेंगे और अगर गंदगी होगी तो उसको साफ करेंगे.
तीर्थयात्रियों ने जीवन काल में 5 वृक्ष लगाने की शपथ ली
सभी श्रद्धालुओं ने यह भी शपथ ली कि वह अपने जीवन काल में पांच वृक्ष लगाएंगे और उसको संरक्षण करेंगे. यह भी संकल्प लिया अपने जीवन में पर्यावरण प्रदूषण अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. अंत में सभी ने वैश्विक महामारी के खात्मे के लिए शपथ ली. इस दौरान श्रद्धालुओं ने कहा कि कोरोना के बचाव के उन सभी चीजों का इस्तेमाल करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे. मां यमुना जी के सामने शपथ लेते हैं, इसको संपूर्ण तरीके से पालन करेंगे.