प्रयागराजः करोना के बाद अब देश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. लगातार बर्ड फ्लू की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में पक्षियों की मौत हो रही है. कानपुर, लखनऊ, मुंबई सहित देश के अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग शहरों में पक्षियों की मौत हो रही हैं. जिससे कई जगह जू भी बंद कर दिए गए हैं. वहीं इसकी वजह से प्रयागराज के लोग भी खौफज्यादा हैं.
संगम में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं श्रद्धालु श्रद्धालुओं के लिए खतरा
संगम तट पर लोगों का कहना है कि बर्ड फ्लू की बीमारी पक्षियों से इंसानों में भी तेजी से फैलती है. जहां पर सैकड़ों में पक्षियों की संख्या है, वहां पर पक्षी मर रहे हैं. लेकिन संगम तट पर तो लाखों की संख्या में विदेशी साइबेरियन पक्षी आते हैं. अगर यहां पर इन पक्षियों में बर्ड फ्लू की बीमारी फैल गई. यह पक्षी संगम में इस बीमारी से मर गये. तो यहां बहुत भयावह स्थिति पैदा हो सकती है.
संगम में बर्ड फ्लू का खतरा प्रशासन को ध्यान देने की जरूरतमथुरा से संगम आए श्रद्धालु एल पाठक का कहना है कि प्रशासन और सरकार को इस बात का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करते हैं और यहां पर कल्पवास भी करते हैं.
माघ मेले में बर्ड फ्लू का खतरा मॉनिटरिंग की होगी आवश्यकता14 जनवरी को मकर संक्रांति है, इसी दिन से माघ मेले की शुरुआत भी मानी जाती है. प्रशासन और सरकार को बर्ड फ्लू को देखते हुए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. इस पर विशेष निगरानी के लिए टीम गठित करनी चाहिए. जो इन पक्षियों की मॉनिटरिंग करें.
माघ मेले में बर्ड फ्लू का खतरा ठोस कदम उठाने की आवश्यकताबर्ड फ्लू की वजह से अगर यह पक्षी मृत पाए जाने लगे, तो संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं में इस बीमारी का खतरा बढ़ सकता है. जिसे लेकर प्रयागराज वासी काफी चिंतित हैं. ऐसे में प्रशासन को इसे लेकर ठोस कदम उठाना चाहिए.