ETV Bharat / state

माघ मेले में चरम पर श्रद्धालुओं का उत्साह, मास्क की नहीं है किसी को परवाह - कोरोना गाइडलाइन्स

प्रयागराज में मकर संक्रांति के स्नान के साथ ही माघ मेले की औपचारिक शुरूआत हो गई. श्रद्धालुओं की भीड़ संगम स्नान के लिए पहुंचने लगी है. लेकिन, इस दौरान मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ मास्क पहनने में लापरवाही बरत रही है.

माघ मेले में मास्क नहीं
माघ मेले में मास्क नहीं
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:19 PM IST

प्रयागराज : संगम नगरी में मकर संक्रांति के स्नान के साथ ही माघ मेले की औपचारिक शुरुआत हो गई. मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर सूरज निकलने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ संगम स्नान के लिए पहुंचने लगी. लेकिन, इस दौरान मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ मास्क लगाने को लेकर लापरवाह दिख रही है. मेले में तैनात पुलिसवालों की अपील के बावजूद श्रद्धालु मास्क लगाए बिना मेले में घूम रहे हैं.

बिना मास्क लगाए पहुंच रहे श्रद्धालु
मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ संगम में उमड़ पड़ी. मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी प्रवेश द्वार पर पीएसी के जवान तैनात हैं. मेले में ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले लगातार श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि वह मेले में मास्क लगाकर ही प्रवेश करें. लेकिन पुलिस वालों की इस अपील का श्रद्धालुओं पर कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र में बगैर मास्क के घूमते दिख रहे हैं.



कैमरे पर मानी गलती

ईटीवी भारत की टीम ने माघ मेला में बगैर मास्क लगाए पहुंचे श्रद्धालुओं से बात की तो लोग अलग-अलग बहाना बनाते नज़र आये. ईटीवी भारत की टीम ने जब मास्क न लगाने का सवाल पूछा तो श्रद्धालु गोलमोल जवाब देते हुए कैमरे से बचने लगे. कुछ श्रद्धालु तो ऐसे भी थे, जिन्होंने मास्क को जेब में रखा हुआ था और कैमरे पर सवाल पूछे जाने के बाद अपनी जेब से मास्क निकाला और चेहरे पर लगा लिया. वहीं कई श्रद्धालु ऐसे भी थे, जिन्होंने मास्क ना लगाने पर अपनी लापरवाही मानते हुए गलती स्वीकार की और भविष्य में मास्क लगाने का भरोसा दिया. वहीं कुछ लोगों से जब ईटीवी भारत की टीम ने मास्क न लगाने का सवाल पूछा तो वह कैमरे से भागते हुए भी नजर आए.

पुलिस की अपील का भी नहीं हो रहा असर

मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस वाले एंट्री प्वाइंट्स पर सभी श्रद्धालुओं से मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही बिना मास्क पाए जाने पर चालान करने की चेतावनी दे रहे हैं. साथ ही बगैर मास्क के पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रोककर उन्हें मास्क पहनने की हिदायत भी दे रहे हैं. बावजूद इन सबके बड़ी संख्या में मेला क्षेत्र में ऐसे श्रद्धालु हैं जो बिना मास्क लगाए खुलेआम घूम रहे हैं.




प्रशासन के लिए बनी चुनौती

माघ मेला को कोरोना मुक्त रखने के लिए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना रिपोर्ट चेक करने का दावा किया गया था. लेकिन माघ मेले में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की कोरोना रिपोर्ट चेक कर पाना मेला प्रशासन के लिए फिलहाल संभव नहीं है. मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही मेले में प्रवेश देने के नियम का सख्ती से पालन करवाया जा सकता है. लेकिन मेला क्षेत्र में बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों से मास्क लगवाने के नियम का पालन करवाना भी अब मेला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है.

प्रयागराज : संगम नगरी में मकर संक्रांति के स्नान के साथ ही माघ मेले की औपचारिक शुरुआत हो गई. मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर सूरज निकलने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ संगम स्नान के लिए पहुंचने लगी. लेकिन, इस दौरान मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ मास्क लगाने को लेकर लापरवाह दिख रही है. मेले में तैनात पुलिसवालों की अपील के बावजूद श्रद्धालु मास्क लगाए बिना मेले में घूम रहे हैं.

बिना मास्क लगाए पहुंच रहे श्रद्धालु
मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ संगम में उमड़ पड़ी. मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी प्रवेश द्वार पर पीएसी के जवान तैनात हैं. मेले में ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले लगातार श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि वह मेले में मास्क लगाकर ही प्रवेश करें. लेकिन पुलिस वालों की इस अपील का श्रद्धालुओं पर कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र में बगैर मास्क के घूमते दिख रहे हैं.



कैमरे पर मानी गलती

ईटीवी भारत की टीम ने माघ मेला में बगैर मास्क लगाए पहुंचे श्रद्धालुओं से बात की तो लोग अलग-अलग बहाना बनाते नज़र आये. ईटीवी भारत की टीम ने जब मास्क न लगाने का सवाल पूछा तो श्रद्धालु गोलमोल जवाब देते हुए कैमरे से बचने लगे. कुछ श्रद्धालु तो ऐसे भी थे, जिन्होंने मास्क को जेब में रखा हुआ था और कैमरे पर सवाल पूछे जाने के बाद अपनी जेब से मास्क निकाला और चेहरे पर लगा लिया. वहीं कई श्रद्धालु ऐसे भी थे, जिन्होंने मास्क ना लगाने पर अपनी लापरवाही मानते हुए गलती स्वीकार की और भविष्य में मास्क लगाने का भरोसा दिया. वहीं कुछ लोगों से जब ईटीवी भारत की टीम ने मास्क न लगाने का सवाल पूछा तो वह कैमरे से भागते हुए भी नजर आए.

पुलिस की अपील का भी नहीं हो रहा असर

मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस वाले एंट्री प्वाइंट्स पर सभी श्रद्धालुओं से मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही बिना मास्क पाए जाने पर चालान करने की चेतावनी दे रहे हैं. साथ ही बगैर मास्क के पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रोककर उन्हें मास्क पहनने की हिदायत भी दे रहे हैं. बावजूद इन सबके बड़ी संख्या में मेला क्षेत्र में ऐसे श्रद्धालु हैं जो बिना मास्क लगाए खुलेआम घूम रहे हैं.




प्रशासन के लिए बनी चुनौती

माघ मेला को कोरोना मुक्त रखने के लिए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना रिपोर्ट चेक करने का दावा किया गया था. लेकिन माघ मेले में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की कोरोना रिपोर्ट चेक कर पाना मेला प्रशासन के लिए फिलहाल संभव नहीं है. मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही मेले में प्रवेश देने के नियम का सख्ती से पालन करवाया जा सकता है. लेकिन मेला क्षेत्र में बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों से मास्क लगवाने के नियम का पालन करवाना भी अब मेला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.