ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले-भाजपा को जिताया तो और विकास होगा - बीजेपी

प्रयागराज के हंडिया पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा को जिताने पर और विकास कराया जाएगा.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले-भाजपा को जिताया तो और विकास होगा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले-भाजपा को जिताया तो और विकास होगा.
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 9:55 PM IST

प्रयागराजः वाराणसी से गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौटे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हंडिया, प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने हंडिया पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद व भेट वार्ता कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. साथ ही कार्यकर्ताओं के दिल का दर्द भी जानने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि जो भी समस्या हो मौखिक मत बताना, लिखकर देना.

डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के साथ हंडिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई तो हंडिया का और विकास होगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हंडिया और प्रतापपुर में बसपा के विधायक हैं जिनके द्वारा एक भी विकास कार्य इन क्षेत्रों में नहीं कराया गया. इन क्षेत्रों में विकास केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कराया गया है. उन्होंने गंगा पार और यमुना पार को जोड़ने की भी बात कही.

हंडिया में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर निशाना साधने के साथ ही कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी पूछीं.

ये भी पढ़ेंः नया विश्वविद्यालय आजमगढ़ को आर्यमगढ़ में बदल देगा: सीएम योगी आदित्यनाथ

उपमुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि कौशांबी की तरह हंडिया वाले भी उनके परिवार का हिस्सा हैं. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अश्विनी द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. बीके सिंह ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

भदोही में अखिलेश पर साधा निशाना

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भदोही में अखिलेश पर निशाना साधा. कहा कि वह अखिलेश अली जिन्नाह हैं. अखिलेश देश की आजादी में जिन्ना का योगदान बताते हैं. क्या यह सब सुनने के लिए ही हम बैठे हैं? वह बोले, कांग्रेस के लोग जनेऊधारी बनते हैं. अपने मुस्लिम नेताओं से हिंदुओं और रामभक्तों पर अपमानजनक टिप्पणी कराते हैं. आरएसएस की तुलना खूंखार आतंकी संगठन से करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से पूछना चाहूंगा कि मुस्लिम नेताओं की ओर से जो अपमानजनक टिप्पणी की गई है उसे लेकर वह क्या कहेंगीं. भदोही जनपद के गोपीगंज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने रामपुर गंगा घाट और डेंगूरपुर गंगा घाट पर सेतू और माधोसिंह रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की.

वाराणसी में विपक्षियों को बताया प्राइवेट पार्टी

वाराणसी के अस्सी घाट पर आयोजित कमल नौका यात्रा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की. उन्होंने कहा की आज की कमल नौका यात्रा ऐतिहासिक है जो अस्सी घाट से राजघाट तक जाएगी. इस नौका यात्रा के माध्यम से राम भक्तो से सीधा संवाद किया जाएगा. वहीं, सपा, बसपा एवं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की ये सब प्राइवेट पार्टी हैं. कहा, कि हमारे निषाद भाई हमारे साथ हैं. किसान, मजदूर, विद्वान व माता- बहनें भी हमारे साथ हैं. उत्तर प्रदेश में इस बार फिर भाजपा तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी. यूपी के विकास से ही देश के विकास का रास्ता खुलेगा. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो लोग हिंदुओं का अपमान कर रहे है वे राम भक्तो का भी अपमान कर रहे है. वे लोग हिन्दू संगठन की दुनिया के आतंकवादी संगठनों से तुलना कर रहे हैं.

प्रयागराजः वाराणसी से गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौटे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हंडिया, प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने हंडिया पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद व भेट वार्ता कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. साथ ही कार्यकर्ताओं के दिल का दर्द भी जानने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि जो भी समस्या हो मौखिक मत बताना, लिखकर देना.

डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के साथ हंडिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई तो हंडिया का और विकास होगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हंडिया और प्रतापपुर में बसपा के विधायक हैं जिनके द्वारा एक भी विकास कार्य इन क्षेत्रों में नहीं कराया गया. इन क्षेत्रों में विकास केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कराया गया है. उन्होंने गंगा पार और यमुना पार को जोड़ने की भी बात कही.

हंडिया में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर निशाना साधने के साथ ही कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी पूछीं.

ये भी पढ़ेंः नया विश्वविद्यालय आजमगढ़ को आर्यमगढ़ में बदल देगा: सीएम योगी आदित्यनाथ

उपमुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि कौशांबी की तरह हंडिया वाले भी उनके परिवार का हिस्सा हैं. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अश्विनी द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. बीके सिंह ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

भदोही में अखिलेश पर साधा निशाना

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भदोही में अखिलेश पर निशाना साधा. कहा कि वह अखिलेश अली जिन्नाह हैं. अखिलेश देश की आजादी में जिन्ना का योगदान बताते हैं. क्या यह सब सुनने के लिए ही हम बैठे हैं? वह बोले, कांग्रेस के लोग जनेऊधारी बनते हैं. अपने मुस्लिम नेताओं से हिंदुओं और रामभक्तों पर अपमानजनक टिप्पणी कराते हैं. आरएसएस की तुलना खूंखार आतंकी संगठन से करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से पूछना चाहूंगा कि मुस्लिम नेताओं की ओर से जो अपमानजनक टिप्पणी की गई है उसे लेकर वह क्या कहेंगीं. भदोही जनपद के गोपीगंज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने रामपुर गंगा घाट और डेंगूरपुर गंगा घाट पर सेतू और माधोसिंह रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की.

वाराणसी में विपक्षियों को बताया प्राइवेट पार्टी

वाराणसी के अस्सी घाट पर आयोजित कमल नौका यात्रा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की. उन्होंने कहा की आज की कमल नौका यात्रा ऐतिहासिक है जो अस्सी घाट से राजघाट तक जाएगी. इस नौका यात्रा के माध्यम से राम भक्तो से सीधा संवाद किया जाएगा. वहीं, सपा, बसपा एवं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की ये सब प्राइवेट पार्टी हैं. कहा, कि हमारे निषाद भाई हमारे साथ हैं. किसान, मजदूर, विद्वान व माता- बहनें भी हमारे साथ हैं. उत्तर प्रदेश में इस बार फिर भाजपा तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी. यूपी के विकास से ही देश के विकास का रास्ता खुलेगा. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो लोग हिंदुओं का अपमान कर रहे है वे राम भक्तो का भी अपमान कर रहे है. वे लोग हिन्दू संगठन की दुनिया के आतंकवादी संगठनों से तुलना कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 13, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.