ETV Bharat / state

पीएम के केदारनाथ में रुद्राभिषेक के साथ ही यूपी के मंदिरों में भी पूजन-अर्चन - prayagraj news

पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ में रुद्राभिषेक के साथ ही यूपी के शिव मंदिरों में भी पूजन-अर्चन चला. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया इसके बाद पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा. वहीं, गोण्डा, लखीमपुर खीरी समेत कई अन्य जिलों के शिवालयों में पूजन-अर्चन किया गया.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया.
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 7:41 PM IST

प्रयागराजः केदारनाथ में पीएम नरेंद्र मोदी के पूजन-अर्चन के साथ ही यूपी में भी जनप्रतिनिधियों ने शिव मंदिरों में पूजन-अर्चन किया. इसके बाद मंदिरों में ही पीएम के केदारनाथ के पूजन-अर्चन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया. इसी कड़ी में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया.

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में बाबा का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष गूंजते रहे. इसके बाद डिप्टी सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर में ही पीएम के केदारनाथ के पूजन-अर्चन का लाइव प्रसारण भी देखा. उनके साथ प्रयागराज उत्तरी के भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई भी मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया.

ये भी पढ़ेंः ये हैं योगी कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री, जानें कितनी है इनकी कुल संपत्ति

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया.

मीडिया से मुखातिब होते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज का दिन सभी शिव भक्तों के लिए विशेष है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वादे के मुताबिक उत्तराखंड की त्रासदी की चपेट में आई आदि शंकराचार्य की समाधि को पुनः नया स्वरूप दे दिया है. उन्होंने आदि शंकराचार्य की नई प्रतिमा का अनावरण किया. डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि हमेशा भगवान शिव ने बीजेपी की कामना पूरी की है. 2022 में भी बाबा के आशीर्वाद से यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी.

गोण्डा के मंदिरों में जनप्रतिनिधियों ने किया पूजन-अर्चन.
गोण्डा के मंदिरों में जनप्रतिनिधियों ने किया पूजन-अर्चन.

गोण्डा और बलिया में भी लाइव प्रसारण

गोण्डा के सातों शिवालयों पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. बाबा बरखण्डी नाथ मन्दिर, करनैलगंज में सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह, महादेव मन्दिर, जयप्रभा ग्राम में विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, बाबा दुःखहरण नाथ मन्दिर में विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, बाबा बालेश्वर नाथ मन्दिर, काशीपुर बालेश्वरगंज में विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय, झारखण्डेश्वर मन्दिर, गुरसड़ा, कटरा बाजार में विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, करोहानाथ मन्दिर मछली गांव मनकापुर में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री तथा तिलेश्वरनाथ शिव मन्दिर तेजपुर छपिया में विधायक गौरा प्रभात वर्मा मौजूद रहे.

सभी जनप्रतिनिधियों ने इस मौके पर बाबा का जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन भी किया. इस मौके पर अनाम, मंथन कल्चरल सोसाइटी, जादूगर मिस्टर इण्डिया, जय मां शारदे, रमा शंकर सेवा समिति, जय भोले बाबा संचार दल की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए. बाबा दुखहरण नाथ मंदिर पर विधायक सदर की ओर से भण्डारे का आयोजन किया गया. यहां जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

उधर, बलिया में बाबा बालेश्वर मंदिर, कारो धाम, कारो, बुढ़वा शिव मंदिर बैरिया, चतुर्भुजी मन्दिर सिकन्दरपुर व प्राचीन दुर्गा मंदिर नगरा स्थित शिवालय में एलईडी स्क्रीन के जरिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया. संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में, चितबडागाव कारों धाम मंदिर में मंत्री उपेंद्र तिवारी इसके अलावा विधायक सुरेंद्र सिंह, विधायक धनंजय कनौजिया और संजय यादव भी अपने विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों में मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने पीएम की केदारनाथ यात्रा का लाइव प्रसारण देखा.

लखीमपुर खीरी के मंदिरों में भी किया गया पूजन-अर्चन.
लखीमपुर खीरी के मंदिरों में भी किया गया पूजन-अर्चन.

लखीमपुर खीरी के मंदिरों में भी हुआ पूजन-अर्चन

लखीमपुर खीरी के शिवालयों में भी पूजन-अर्चन कार्यक्रम चला. छोटी काशी गोला में विधायक अरविंद गिरी ने तहसीलदार विनोद गुप्त, ईओ नपाप पीएन दीक्षित के साथ पूजन किया. ओयल स्थित मेंढक मंदिर में विधायक सदर योगेश वर्मा व अध्यक्ष नगर पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यहां ईओ सात्विक शुक्ला सहित नगर निकाय के अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहे. मोहम्मदी के जंगलीनाथ मंदिर में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने, तहसील सदर के ब्लाक फूलबेहड़ में स्थित लिलौटी नाथ मंदिर में विधायक श्रीनगर श्रीमती मंजू त्यागी ने, तहसील निघासन के अवगढ़नाथ मंदिर में उपाध्यक्ष भाजपा अवध क्षेत्र के कमलेश मिश्र ने एसडीएम श्रद्धा सिंह व बीडीओ राकेश सिंह के साथ पूजन-अर्चन किया. इसके बाद सभी ने पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.

प्रयागराजः केदारनाथ में पीएम नरेंद्र मोदी के पूजन-अर्चन के साथ ही यूपी में भी जनप्रतिनिधियों ने शिव मंदिरों में पूजन-अर्चन किया. इसके बाद मंदिरों में ही पीएम के केदारनाथ के पूजन-अर्चन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया. इसी कड़ी में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया.

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में बाबा का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष गूंजते रहे. इसके बाद डिप्टी सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर में ही पीएम के केदारनाथ के पूजन-अर्चन का लाइव प्रसारण भी देखा. उनके साथ प्रयागराज उत्तरी के भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई भी मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया.

ये भी पढ़ेंः ये हैं योगी कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री, जानें कितनी है इनकी कुल संपत्ति

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया.

मीडिया से मुखातिब होते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज का दिन सभी शिव भक्तों के लिए विशेष है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वादे के मुताबिक उत्तराखंड की त्रासदी की चपेट में आई आदि शंकराचार्य की समाधि को पुनः नया स्वरूप दे दिया है. उन्होंने आदि शंकराचार्य की नई प्रतिमा का अनावरण किया. डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि हमेशा भगवान शिव ने बीजेपी की कामना पूरी की है. 2022 में भी बाबा के आशीर्वाद से यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी.

गोण्डा के मंदिरों में जनप्रतिनिधियों ने किया पूजन-अर्चन.
गोण्डा के मंदिरों में जनप्रतिनिधियों ने किया पूजन-अर्चन.

गोण्डा और बलिया में भी लाइव प्रसारण

गोण्डा के सातों शिवालयों पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. बाबा बरखण्डी नाथ मन्दिर, करनैलगंज में सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह, महादेव मन्दिर, जयप्रभा ग्राम में विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, बाबा दुःखहरण नाथ मन्दिर में विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, बाबा बालेश्वर नाथ मन्दिर, काशीपुर बालेश्वरगंज में विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय, झारखण्डेश्वर मन्दिर, गुरसड़ा, कटरा बाजार में विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, करोहानाथ मन्दिर मछली गांव मनकापुर में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री तथा तिलेश्वरनाथ शिव मन्दिर तेजपुर छपिया में विधायक गौरा प्रभात वर्मा मौजूद रहे.

सभी जनप्रतिनिधियों ने इस मौके पर बाबा का जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन भी किया. इस मौके पर अनाम, मंथन कल्चरल सोसाइटी, जादूगर मिस्टर इण्डिया, जय मां शारदे, रमा शंकर सेवा समिति, जय भोले बाबा संचार दल की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए. बाबा दुखहरण नाथ मंदिर पर विधायक सदर की ओर से भण्डारे का आयोजन किया गया. यहां जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

उधर, बलिया में बाबा बालेश्वर मंदिर, कारो धाम, कारो, बुढ़वा शिव मंदिर बैरिया, चतुर्भुजी मन्दिर सिकन्दरपुर व प्राचीन दुर्गा मंदिर नगरा स्थित शिवालय में एलईडी स्क्रीन के जरिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया. संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में, चितबडागाव कारों धाम मंदिर में मंत्री उपेंद्र तिवारी इसके अलावा विधायक सुरेंद्र सिंह, विधायक धनंजय कनौजिया और संजय यादव भी अपने विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों में मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने पीएम की केदारनाथ यात्रा का लाइव प्रसारण देखा.

लखीमपुर खीरी के मंदिरों में भी किया गया पूजन-अर्चन.
लखीमपुर खीरी के मंदिरों में भी किया गया पूजन-अर्चन.

लखीमपुर खीरी के मंदिरों में भी हुआ पूजन-अर्चन

लखीमपुर खीरी के शिवालयों में भी पूजन-अर्चन कार्यक्रम चला. छोटी काशी गोला में विधायक अरविंद गिरी ने तहसीलदार विनोद गुप्त, ईओ नपाप पीएन दीक्षित के साथ पूजन किया. ओयल स्थित मेंढक मंदिर में विधायक सदर योगेश वर्मा व अध्यक्ष नगर पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यहां ईओ सात्विक शुक्ला सहित नगर निकाय के अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहे. मोहम्मदी के जंगलीनाथ मंदिर में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने, तहसील सदर के ब्लाक फूलबेहड़ में स्थित लिलौटी नाथ मंदिर में विधायक श्रीनगर श्रीमती मंजू त्यागी ने, तहसील निघासन के अवगढ़नाथ मंदिर में उपाध्यक्ष भाजपा अवध क्षेत्र के कमलेश मिश्र ने एसडीएम श्रद्धा सिंह व बीडीओ राकेश सिंह के साथ पूजन-अर्चन किया. इसके बाद सभी ने पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.

Last Updated : Nov 5, 2021, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.