प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद पहली बार प्रयागराज में उनके घर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य ने परिवार की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धमकी देने वालों से सरकार सख्ती के साथ निपटेगी. उमेश पाल के पूरे परिवार के साथ सरकार है. जरूरत पड़ी तो उनकी सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी.
प्रयागराज में उमेश पार के घर पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने परिवार वालों को ढांढस बंधाया. परिवार वालों से मिलकर उमेश पाल को श्रद्धांजलि दी है. उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी पहुंचे थे. उन्होंने भी उमेश पाल के परिवार जनों को सुरक्षा व्यवस्था का विश्वास दिलाया.
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उमेश पाल की हत्या के बाद संयोग से मेरा आना नहीं हुआ था. इनके परिवार के सदस्य हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं. उनके परिवार के लिए सुरक्षा के हर कदम उठाए गए हैं. इनके साथ दुखद घटना हुई है. दोबारा ऐसी घटना न हो सके इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता करके सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त कराई जाएगी.
अलकायदा के सवाल पर कहा कि पुलिस पर भरोसा करना होगा. प्रदेश की 25 करोड़ जनता के ऊपर यह सरकार सुरक्षा कवच के रूप में है. जो घटना उमेशपाल हत्याकांड की घट गई, उसमें 2 जवान भी शहीद हुए हैं. उमेश पाल और 2 जवानों को मैं अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और जो धमकी देगा उससे निपटने के लिए सरकार सक्षम है.