ETV Bharat / state

कांग्रेस के नेता पहले कार्य करके दिखाएं, फिर बयानबाजी करें - केशव प्रसाद मौर्य - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

पीएम मोदी ने महिला स्वयं सहायता समूहों के खाते में भेजे 1000 करोड़ रुपये. पीएम के कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कांग्रेस के नेता नाटक कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 10:09 PM IST

प्रयागराज : मंगलवार को पीएम मोदी संगम नगरी पहुंचे. इस मौके पर पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात के बाद 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के खाते में 1000 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. इस दौरान प्रधानमंत्री के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.

पीएम के कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेता बयानबाजी करते रहते हैं. जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, पहले वह उन राज्यों में कार्य करके दिखाएं. कांग्रेस के नेता सिर्फ नाटक कर रहे हैं, पहले वह करके दिखाएं फिर बयानबाजी करें. कांग्रेस का इस बार यूपी में खाता खुलेगा भी या नहीं इसका पता नहीं है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में जो वादे किए गए थे, हम उन्हें करके दिखा रहे हैं. बीजेपी की सरकार महिलाओं के हित में कार्य करती है. जिस तरह से प्रयागराज में कुभ/महाकुंभ माघ मेला लगता है, उसी प्रकार आज का यह कार्यक्रम मातृशक्ति का महाकुंभ था. मातृशक्ति के इस महाकुंभ में प्रदेश भर से अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का साक्षात प्रमाण देखने को मिला.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार और राज्य की डबल इंजन की सरकार ने आपस में मिलकर महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से अनेक कदम उठाए हैं. हमारी सरकार ने मातृशक्ति की सुरक्षा की दृष्टि से कदम उठाए हैं और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए कदम उठाए हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव के पूर्ण बहुमत से यूपी में सरकार बनाने के बयान पर उन्होंने पलटवार किया.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी में पहले 400 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे. अब वह पूर्ण बहुमत से जीतने की बात कह रहे हैं. पिछले चुनाव में सपा का 47 का आंकड़ा था. जब चुनाव के नतीजे आएंगे, तो सपा अपना पुराना आंकड़ा भी दोहरा पाएंगे तो वह बड़ी उपलब्धि होगी.

इसे पढ़ें- पीएम मोदी के हाथों सम्मान पाकर खिल उठे चेहरे, सुनिए लाभार्थियों की जुवानी...

प्रयागराज : मंगलवार को पीएम मोदी संगम नगरी पहुंचे. इस मौके पर पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात के बाद 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के खाते में 1000 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. इस दौरान प्रधानमंत्री के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.

पीएम के कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेता बयानबाजी करते रहते हैं. जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, पहले वह उन राज्यों में कार्य करके दिखाएं. कांग्रेस के नेता सिर्फ नाटक कर रहे हैं, पहले वह करके दिखाएं फिर बयानबाजी करें. कांग्रेस का इस बार यूपी में खाता खुलेगा भी या नहीं इसका पता नहीं है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में जो वादे किए गए थे, हम उन्हें करके दिखा रहे हैं. बीजेपी की सरकार महिलाओं के हित में कार्य करती है. जिस तरह से प्रयागराज में कुभ/महाकुंभ माघ मेला लगता है, उसी प्रकार आज का यह कार्यक्रम मातृशक्ति का महाकुंभ था. मातृशक्ति के इस महाकुंभ में प्रदेश भर से अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का साक्षात प्रमाण देखने को मिला.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार और राज्य की डबल इंजन की सरकार ने आपस में मिलकर महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से अनेक कदम उठाए हैं. हमारी सरकार ने मातृशक्ति की सुरक्षा की दृष्टि से कदम उठाए हैं और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए कदम उठाए हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव के पूर्ण बहुमत से यूपी में सरकार बनाने के बयान पर उन्होंने पलटवार किया.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी में पहले 400 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे. अब वह पूर्ण बहुमत से जीतने की बात कह रहे हैं. पिछले चुनाव में सपा का 47 का आंकड़ा था. जब चुनाव के नतीजे आएंगे, तो सपा अपना पुराना आंकड़ा भी दोहरा पाएंगे तो वह बड़ी उपलब्धि होगी.

इसे पढ़ें- पीएम मोदी के हाथों सम्मान पाकर खिल उठे चेहरे, सुनिए लाभार्थियों की जुवानी...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.