प्रयागराजः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संगम के तट पर पहुंचे. जहां छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे यूपी में उत्साह के साथ छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने सीएम केजरीवाल पर निशाना भी साधा. केशव प्रसाद ने कहा कि दिल्ली जैसे छोटे से राज्य का सीएम होने के बावजूद वे सही से काम नहीं कर पा रहे हैं. वे अच्छे काम का श्रेय खुद लेते हैं और कमी होने पर केंद्र पर ठीकरा फोड़ देते हैं.
देशभर में छठ पर्व के अवसर पर दिल्ली में यमुना नदी के प्रदूषण को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना में बढ़े हुए प्रदूषण के लिए यूपी और हरियाणा की बीजेपी सरकारों को जिम्मेदार बताया है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल नगर निगम सीमा के बराबर क्षेत्र वाले राज्य के मुख्यमंत्री हैं. उसके बावजूद उनसे वहां होने वाले सिर्फ अच्छे कार्यों की जिम्मेदारी खुद लेते हैं, जबकि राज्य की हर कमी के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराते हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल मीठा- मीठा गप और कड़वा कड़वा थू करने की आदत हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा है कि अगर दिल्ली के अंदर कोई अव्यवस्था है तो उसके लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ही जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में छठ पर्व पर कोई इंतजाम न कर दिल्ली सरकार ने छठ का व्रत रखने वाली माताओं और बहनों के आस्था को बाधित करने का काम किया है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि गंगा यमुना दोनों नदी यूपी से होकर जाती है और यूपी सरकार ने छठ पर्व पर सभी इंतजाम किए हैं. यूपी में छठ के महापर्व को लेकर कहीं पर कोई अव्यवस्था नहीं है.
इसे भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- हिन्दुस्तान की धरती से अब किसी का पलायन नहीं होगा
छठ पर्व के खरना के मौके पर संगम किनारे घाट पर पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूजा करने के साथ ही संगम में आचमन भी किया. उन्होंने कहा की प्रदेश की सरकार लोगों को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहाकि सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में छठ के अवसर पर छुट्टी की घोषणा भी की जा चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप