प्रयागराज: दो दिवसीय प्रयागराज दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं पर हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता से बेदखल होने के बाद कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
100 में से 60 प्रतिशत हमारा है
उत्तर प्रदेश में शिवसेना के चुनाव लड़ने के बयान पर उन्होंने कहा कि जिनकी जो इच्छा रह गई है, वह पूरी कर लें. यूपी में जो भी चुनाव लड़ना चाहते हैं, लड़ लें. हम उनका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेवा पर पूरा विश्वास है. वर्ष 2022 के चुनाव में 100 में से 60 प्रतिशत हमारा है. बाकी 40 प्रतिशत में बंटवारा है. 40% के बंटवारे में से भी बहुत कुछ हमारा है.
कांग्रेसियों पर साधा निशाना
कांग्रेसियों से सवाल करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के आठ करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है, क्या वह पूंजीपति थे? इस देश में 60 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई, क्या वह पूंजीपति थे? जिन गरीबों के पास अपना रहने का घर नहीं था, शौचालय नहीं थे और उन गरीबों को घर और शौचालय उपलब्ध कराया गया, क्या वह पूंजीपति थे? साठ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जो गरीब अपने घर में बिजली नहीं लगा सके थे. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के माध्यम से विद्युत कनेक्शन दिया, क्या वह पूंजीपति थे?
डॉक्टरों की सलाह को मानें
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मानता हूं कि इस संबंध में एम्स के डॉक्टर गुलेरिया की सलाह को लोग मानें और उन्होंने स्पष्ट किया है कि इससे बहुत घबराने की जरूरत नहीं है. इसका रूप बदलता रहता है. पहले से जिस तरह इस वायरस का इलाज चल रहा था, उसी आधार पर आगे की चुनौतियों से निपटा जाएगा. प्रदेशवासियों से अपील है कि कोविड-19 के संबंध में चिकित्सक की सलाह का पालन करें और स्वस्थ रहें.