लखनऊः आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रयागराज के फाफामऊ कांड के विरोध में प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया. राजधानी में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. आप कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पुलिस और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्टी कार्यकर्ता ने फाफामऊ कांड में दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग की.
प्रदर्शनकारी आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई. इसमें दंपति सहित उसका एक मूक-बधिर बेटा और नाबालिग बेटी भी शामिल है. बेटी की हत्या से पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी हुआ. यह पूरी घटना योगी सरकार, प्रशासन और पुलिस की लापरवाही का परिणाम है. परंतु सरकार दोषी अधिकारियों को बचाने में जुटी हुई है.
आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस परिवार को 2019 से ही प्रताड़ित किया जा रहा था. तब मारपीट के एक मामले में बड़ी मुश्किल से पीड़ित परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा सकी थी. इस मामले में दो साल बाद भी अब तक पुलिस ने चार्जशीट नहीं फाइल की. इसी परिवार को 2020 में फिर पीटा गया. सितंबर 2021 में फिर इस परिवार के साथ इसी तरह की घटना घटी. हफ्ता भर गिड़गिड़ाने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. 24 नवंबर को घटी वीभत्स घटना के पहले तक परिवार न्याय की गुहार लगाता रहा और अंतत: नृशंस तरीके से उसे मौत के घाट उतार दिया गया.
इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री विजय मिश्रा सहित सपा और बसपा के कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
राजधानी में प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर पुलिस लाइन ले जाया गया है. समाचार लिखे जाने तक आप कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया गया था. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का कहना है कि फाफामऊ के पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दलित विरोधी मानसिकता के तहत कार्य कर रही है.
उधर, फर्रुखाबाद में भी आम आदमी पार्टी ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित प्रदर्शन के कार्यक्रम के तहत नगर के मुख्य मार्ग स्थित चौक बाजार में प्रदर्शन किया. जिसमें 24 नवंबर को प्रयागराज के फाफामऊ में घटित हुई घटना के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
वहीं, अयोध्या में भी दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और परिवार सहित उसकी नृशंस हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. दलित परिवार के साथ हुई इस घटना को शोषित, वंचित समाज के साथ बढ़े अपराधों की ताजा नजीर बताते हुए आप जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार को प्रदर्शन किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप