प्रयागराज: पीएम नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम की तर्ज पर आम आदमी पार्टी ने 'शिक्षा की बात' नाम से अभियान शुरू किया है. यूपी में शिक्षा की बात नाम के इस अभियान को आज प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने छात्रों शिक्षकों के सामने रखा. शहर के मंडपम ऑडिटोरियम में इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने शिक्षकों छात्रों और शिक्षा से ताल्लुक रखने वाले लोगों को संबोधित किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश में शिक्षा की लगातार खराब होती हालत का आंकड़ा सामने रखते हुए योगी सरकार की नीतियों पर हमला बोला. इस दौरान मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे.
संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंडपम हाल में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली में अपनी सरकार का गुणगान करते हुए छात्रों शिक्षकों अभिभावकों और तमाम बुद्धिजीवियों के साथ उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सकारात्मक बदलाव को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने बच्चों और युवाओं के साथ पाठशाला भी लगाई. जहां कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता सहित तमाम स्कूल के बच्चे का कार्यक्रम में शामिल रहे. कार्यक्रम स्थल पहुंचे मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह का पार्टी का कर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षा की बात पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने आम जनता के लिए तो बिजली मुक्त कर दी ही है साथ ही शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 25% शिक्षा पर सरकारी खर्च कर रही है. क्योंकि सरकार की नियति होनी चाहिए. दूसरी सरकार तो शिक्षा पर जोर न देकर पार्टी और अपने फायदे के लिए कार्य कर रही है. जबकि इस बार आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में शिक्षक और शिक्षा के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी.
वहीं कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर युवाओं बच्चों को एक फिल्म भी दिखाई गई. जिसमें सरकारी स्कूलों की दशा और शिक्षा में सुधार को दिखा दिखाया गया. फिलहाल आम आदमी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा के आम चुनाव में अपना दमखम अभी से दिखाना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढे़ं- दिल्ली को दी जा रही यूपी के कोटे की ऑक्सीजन: सिद्धार्थनाथ सिंह