ETV Bharat / state

प्रदेश अधिवक्ता परिषद के पुनर्गठन का फैसला, सक्रिय भूमिका के लिए प्रदेश को तीन प्रांतों में बांटा गया - भारतीय अधिवक्ता परिषद

भारतीय अधिवक्ता परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों की नई दिल्ली में हुई एक बैठक में अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया है. सूत्र बताते हैं कि आए दिन सरकार के राष्ट्रीय हित में उठाए गए कदमों को लेकर कुछ बड़े वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच बाधा डालते हैं.

etv bharat
प्रदेश अधिवक्ता परिषद के पुनर्गठन का फैसला
author img

By

Published : May 1, 2022, 10:02 PM IST

प्रयागराज : भारतीय अधिवक्ता परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों की नई दिल्ली में हुई एक बैठक में अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया है. प्रदेश को तीन प्रांतों में विभक्त किया गया है. इनकी इकाई के पुनर्गठन के लिए तीनों प्रांतों के संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं.

मेरठ प्रांत में नरोत्तम कुमार गर्ग, अवध प्रांत में अमर नाथ मिश्र और पूर्वांचल प्रांत में गौरी शंकर पांडेय को संयोजक नियुक्त किया गया है. इनके द्वारा अपने प्रांतों की अधिवक्ता परिषद इकाई की संरचना तैयार की जाएगी जिस पर विचारकर कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया जाएगा. इन संयोजकों को एक माह में नई इकाइयों के गठन का दायित्व सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ेंः एसपी अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर 15 दिन में याची के सभी शैक्षिक दस्तावेज उपलब्ध कराए

सूत्र बताते हैं कि आए दिन सरकार के राष्ट्रीय हित में उठाए गए कदमों को लेकर कुछ बड़े वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच बाधा डालते हैं जिन्हें एक पक्षीय राहत मिल जाती हैं. अधिवक्ता परिषद निचली अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सक्रिय योग्य अधिवक्ताओं की टीम के साथ सामाजिक कानूनी सरोकार रखने वाले अधिवक्ताओं को जोड़कर प्रभावी संगठन खड़ा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

अब पुराने सदस्यों को भी सक्रिय करते हुए उन्हें समाहित कर नई टीम अधिवक्ता हित साधन का कार्य करेगी. पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठन में नई जान फूंकने की कवायद शुरू की गई है. स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अधिवक्ता इकाई के गठन की योजना के तहत अधिवक्ता परिषद विगत कई दशकों से कार्य कर रहा है. सम्मेलन और सेमिनार आयोजित कर जागरूकता अभियान में जुटा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज : भारतीय अधिवक्ता परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों की नई दिल्ली में हुई एक बैठक में अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया है. प्रदेश को तीन प्रांतों में विभक्त किया गया है. इनकी इकाई के पुनर्गठन के लिए तीनों प्रांतों के संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं.

मेरठ प्रांत में नरोत्तम कुमार गर्ग, अवध प्रांत में अमर नाथ मिश्र और पूर्वांचल प्रांत में गौरी शंकर पांडेय को संयोजक नियुक्त किया गया है. इनके द्वारा अपने प्रांतों की अधिवक्ता परिषद इकाई की संरचना तैयार की जाएगी जिस पर विचारकर कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया जाएगा. इन संयोजकों को एक माह में नई इकाइयों के गठन का दायित्व सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ेंः एसपी अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर 15 दिन में याची के सभी शैक्षिक दस्तावेज उपलब्ध कराए

सूत्र बताते हैं कि आए दिन सरकार के राष्ट्रीय हित में उठाए गए कदमों को लेकर कुछ बड़े वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच बाधा डालते हैं जिन्हें एक पक्षीय राहत मिल जाती हैं. अधिवक्ता परिषद निचली अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सक्रिय योग्य अधिवक्ताओं की टीम के साथ सामाजिक कानूनी सरोकार रखने वाले अधिवक्ताओं को जोड़कर प्रभावी संगठन खड़ा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

अब पुराने सदस्यों को भी सक्रिय करते हुए उन्हें समाहित कर नई टीम अधिवक्ता हित साधन का कार्य करेगी. पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठन में नई जान फूंकने की कवायद शुरू की गई है. स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अधिवक्ता इकाई के गठन की योजना के तहत अधिवक्ता परिषद विगत कई दशकों से कार्य कर रहा है. सम्मेलन और सेमिनार आयोजित कर जागरूकता अभियान में जुटा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.