प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कानून-व्यवस्था और हर्ष फायरिंग को लेकर लाख सख्ती बरतने की बात कर रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर उसका असर बिल्कुल नहीं दिखाई दे रहा है. ताजा मामला प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र का है. जहां पर मंगलवार को शादी समारोह के दौरान हो रही हर्ष फायरिंग में एक 13 वर्षीय बच्चे को गोली लग गई. घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.
बच्चे की इलाज के दौरान मौत
- मामला प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र का है, जहां पर मंगलवार को शादी समारोह के दौरान हो रही हर्ष फायरिंग में एक 13 वर्षीय बच्चे को गोली लग गई.
- शादी समारोह में अवैध तमंचो से हर्ष फायरिंग की जा रही थी, जिससे वहां खड़े बच्चे को गोली लग गई.
- गोली लगने से घायल बच्चे को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया था.
- बुधवार की देर शाम को पीजीआई में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.
- पुलिस परिवार वालों की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध हर्ष फायरिंग और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
करेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पार्टी चल रही थी. इस पार्टी में कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग की, जिससे 13 साल के बच्चे को गोली लग गई. बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिवार वालों की तहरीर के हिसाब से सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. शादी समारोह में किसी भी तरह से फायरिंग का आदेश नहीं दिया गया था. सभी आरोपियों के ऊपर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी.
बृजेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी, प्रयागराज