ETV Bharat / state

खेत में मिला मासूम का क्षति-विक्षत शव, जंगली जानवर के हमले की आशंका - innocent dead body found in prayagraj

प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे मासूम का शव खेत में क्षत विक्षत हालात में मिलने से सनसनी मच गई. आशंका जताई जा रही है कि घर के बाहर खेल रहे मासूम को कोई जंगली जानवर खेत में उठा ले गया. जहां ले जाकर उसने बच्चे को नोंचकर नोंचकर बेरहमी से मार डाला.

prayagraj
खेत में मिला मासूम का शव
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 3:54 AM IST

प्रयागराजः जिले के उतरांव थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे मासूम का शव खेत में क्षत विक्षत हालात में मिलने से सनसनी मच गई. आशंका जताई जा रही है कि घर के बाहर खेल रहे मासूम को कोई जंगली जानवर खेत में उठा ले गया. जहां ले जाकर उसने बच्चे को नोंचकर नोंचकर बेरहमी से मार डाला. जिस वक्त बच्चे का शव परिजनों को मिला, उसके सर और शरीर पर कई जख्म के निशान मिले और उसका एक हाथ भी गायब था. घटना की जानकारी मिलने बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

जंगली जानवर के हमले की आशंका
गुरुवार दोपहर उतरांव क्षेत्र के मोतिहा गांव में तीन साल का बच्चा अचानक अपने घर के सामने से लापता हो गया. जब परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की, तो उसका शव खेत में क्षति-विक्षत हालत में मिला. बच्चे के शव को देखकर जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई जा रही है.

सतर्कता बरतने की सलाह
उतरांव थाना क्षेत्र के मोतिहा गांव का रहने वाला दशरथ पटेल मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था. उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटियों के बाद सबसे छोटा बेटा साहिल था. गुरुवार को जब घर के बाहर से वो लापता हुआ, तो मां-बाप के साथ ही उसकी बहनों का भी रो रोकर बुरा हाल था. तीन साल के मासूम को उठा ले जाने वाले जानवर को किसी ने नहीं देखा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस खूंखार जानवर का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही इलाके की पुलिस ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी है.

प्रयागराजः जिले के उतरांव थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे मासूम का शव खेत में क्षत विक्षत हालात में मिलने से सनसनी मच गई. आशंका जताई जा रही है कि घर के बाहर खेल रहे मासूम को कोई जंगली जानवर खेत में उठा ले गया. जहां ले जाकर उसने बच्चे को नोंचकर नोंचकर बेरहमी से मार डाला. जिस वक्त बच्चे का शव परिजनों को मिला, उसके सर और शरीर पर कई जख्म के निशान मिले और उसका एक हाथ भी गायब था. घटना की जानकारी मिलने बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

जंगली जानवर के हमले की आशंका
गुरुवार दोपहर उतरांव क्षेत्र के मोतिहा गांव में तीन साल का बच्चा अचानक अपने घर के सामने से लापता हो गया. जब परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की, तो उसका शव खेत में क्षति-विक्षत हालत में मिला. बच्चे के शव को देखकर जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई जा रही है.

सतर्कता बरतने की सलाह
उतरांव थाना क्षेत्र के मोतिहा गांव का रहने वाला दशरथ पटेल मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था. उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटियों के बाद सबसे छोटा बेटा साहिल था. गुरुवार को जब घर के बाहर से वो लापता हुआ, तो मां-बाप के साथ ही उसकी बहनों का भी रो रोकर बुरा हाल था. तीन साल के मासूम को उठा ले जाने वाले जानवर को किसी ने नहीं देखा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस खूंखार जानवर का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही इलाके की पुलिस ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.