ETV Bharat / state

जमीन पर कब्जे की नीयत से दबंगों ने दलितों पर बरपाया कहर - प्रयागराज की ख़बर

प्रयागराज में गोट सेड बनवा रहे दलितों की दबंगों ने पिटाई कर दी. मामला कौधियारा थाना इलाके के टीकरी गांव का है.

दबंगों ने दलितों पर बरपाया कहर
दबंगों ने दलितों पर बरपाया कहर
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 11:00 AM IST

प्रयागराजः सरकारी योजना से गोट सेड बनाना दलितों को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब दबंगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. घटना कौधियारा थाना इलाके के टीकरी गांव का है. जहां गांव की ही शकुन्तला देवी को सरकार की ओर से गोट सेड लगवाने के लिए दिया गया था. जिसको शकुन्तला देवी अपने घर के बगल में एक दलित आबादी पर ही बनवा रही थीं. इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से उन पर हमला बोल दिया.

ये है पूरा मामला

पीड़ित शकुन्तला देवी सरकार के मिले गोट सेड को दलित आबादी में बनवा रही थी. इसी दौरान कब्जे की नियत से गांव के ही दबंगों ने उन पर धावा बोल दिया. उन्होंने शकुन्तला देवी समेत वहां पर काम करने वालों की जमकर पिटाई की. इसके बाद अर्धनिर्मित गोट सेड को भी तहस-नहस कर दिया. पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ कौधियारा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने गांव के ही सुदामा, हीरामनी पाण्डेय, नवनीत पाण्डेय, उमादेवी पाण्डेय और दूसरे पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

प्रयागराजः सरकारी योजना से गोट सेड बनाना दलितों को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब दबंगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. घटना कौधियारा थाना इलाके के टीकरी गांव का है. जहां गांव की ही शकुन्तला देवी को सरकार की ओर से गोट सेड लगवाने के लिए दिया गया था. जिसको शकुन्तला देवी अपने घर के बगल में एक दलित आबादी पर ही बनवा रही थीं. इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से उन पर हमला बोल दिया.

ये है पूरा मामला

पीड़ित शकुन्तला देवी सरकार के मिले गोट सेड को दलित आबादी में बनवा रही थी. इसी दौरान कब्जे की नियत से गांव के ही दबंगों ने उन पर धावा बोल दिया. उन्होंने शकुन्तला देवी समेत वहां पर काम करने वालों की जमकर पिटाई की. इसके बाद अर्धनिर्मित गोट सेड को भी तहस-नहस कर दिया. पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ कौधियारा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने गांव के ही सुदामा, हीरामनी पाण्डेय, नवनीत पाण्डेय, उमादेवी पाण्डेय और दूसरे पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.