प्रयागराज : बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अब पुलिस माफिया के गैंग आईएस 227 को अपडेट करने वाली है. पुलिस अब अतीक के गैंग में नए नाम जोड़ने के साथ ही कुछ नामों को हटाने भी वाली है. इसी के साथ पुलिस अतीक की हत्या के बाद इस गैंग के नए लीडर का नाम भी गैंग चार्ट में दर्ज करेगी. इसी के साथ अब माफिया के गैंग में उसके परिवार की महिलाओं की भी एंट्री होगी.
गैंग के सदस्यों की जानकारी जुटा रही पुलिस : बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस अब उसके आईएस 227 गैंग पर शिकंजा कसने में जुट गई है. पुलिस माफिया के गैंग चार्ट में शामिल सभी गैंग मेम्बर्स के बारे में पता लगाकर उन सभी पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. पुलिस यह पता लगा रही है कि कौन लोग हैं जो गैंग के लिए बाहर से काम करते रहे हैं. अतीक गैंग के ऐसे मददगार जो उसके आर्थिक साम्राज्य को बढ़ाने में मददगार रहे हैं. उनका पता लगाकर उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी कर पुलिस गैंग में नाम शामिल कर सकती है.
121 सदस्यों वाला गैंग आईएस 227 होगा अपडेट : प्रयाजराज पुलिस अब अतीक से जुड़े सभी कुख्यात बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है. इसके बाद अतीक अहमद के गैंग को अपडेट किया जाएगा. अतीक अहमद के इस गैंग में अब उसकी पत्नी 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन का नाम भी जोड़ा जाएगा. इसी के साथ खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब और अतीक की बहन आयशा नूरी का नाम भी गैंग जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही गैंग में आयशा के पति डॉ अखलाक अहमद का नाम भी जोड़ा जा सकता है. इसी के साथ अखलाक और आयशा नूरी की बेटियों का नाम भी गैंग की मददगार होने की वजह से जोड़े जा सकते हैं. यही नहीं अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का नाम भी अतीक गैंग में जोड़ा जा सकता है. इसी के साथ अतीक अहमद के गैंग के मददगारों का नाम भी शामिल किया जाएगा. इसके बाद 121 सदस्यों वाले अतीक अहमद के गैंग में मेम्बर्स की संख्या बढ़ जाएगी.
गैंग लीडर की रेस में शाइस्ता परवीन का नाम सबसे आगे : अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद अब उसके गैंग का सरगना कौन बनेगा, इस बात को लेकर जंग छिड़ गई है. अतीक अहमद के जेल जाने के बाद जिस तरह से शाइस्ता गैंग को घर के अंदर से संभाल रही थी और 15 अप्रैल को अतीक-अशरफ की हत्या के बाद उसने खुलकर गैंग को संभाला. उसके बाद से यह माना जाने लगा कि अब शाइस्ता परवीन ही अतीक अहमद के गैंग को संभाल रही है. इसी बीच गैंग से जुड़े दूसरे लोग भी गैंग लीडर बनने के आपस में वर्चस्व की जंग चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक अतीक गैंग के गुर्गे असाद कालिया, गुड्डू मुस्लिम भी गैंग का सरगना बनना चाहते हैं. जबकि गैंग के कुछ लोग अतीक अहमद के बेटे अली और उमर को गैंग का सरगना बनाने के पक्ष में है. गैंग के लोग किसको सरगना मानते हैं यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस रिकॉर्ड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को गैंग का सरगना बना सकती है. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक भी अतीक की हत्या से पहले भी शाइस्ता गैंग के कामकाज को संभाल रही थी, लेकिन उमेश पाल की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन खुलकर गैंग को ऑपरेट करने लगी थी.
यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद का कुत्ता लापता, प्रयागराज नगर निगम पर लगा यह आरोप, जानें पूरा मामला
कई नाम हट और जुड़ सकते हैं : अतीक अहमद के आईएस 227 गैंग से कई नाम कम किये जा सकते हैं.अभी अतीक अहमद के गैंग में 121 मेम्बर्स हैं लेकिन आने वाले दिनों में यह संख्या बदलने वाली है. क्योंकि अतीक अशरफ की हत्या के बाद उनका नाम गैंग लिस्ट से हटाया जाएगा. इसी के साथ नफीस कालिया समेत 3 और गैंग मेम्बर्स की मौत हो चुकी है. इस तरह से अतीक के गैंग में कुछ नाम कम होंगे तो कई और नाम जोड़े जाएंगे. जिसमें अतीक गैंग के मददगारों के नाम भी शामिल होंगे. इतना ही नहीं गिरोह का कोई मेम्बर मर चुका है तो उसके परिवार के सदस्यों की जानकारी ली जाएगी. पुलिस पता लगाएगी कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि अतीक गिरोह से जुड़े बदमाश की मौत के बाद उसके परिवार वाले उस गैंग में जुड़कर माफियाओं के लिए काम करने लगे हो.
शाइस्ता परवीन पर बढ़ेगा इनाम : अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के ऊपर पुलिस की तरफ से अभी तक 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. शाइस्ता पर अब इनाम बढ़ाने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में शाइस्ता परवीन के ऊपर घोषित इनाम की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है. इसी के साथ अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर भी इनाम घोषित किया जा सकता है. कई महीने से फरार अतीक की बहन आयशा नूरी के ऊपर भी इनाम घोषित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : अतीक और अशरफ की हत्या का प्लान फुलप्रूफ था, हत्या के बाद पिस्टल फेंककर करना था सरेंडर