प्रयागराज: जिले में के करेली इलाके में सिरफिरे युवक ने अपने ही परिवार को बंधक बनाकर मां और बहन को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था. अब ऐसा ही एक और मामला थाना अतरसुइया थाना क्षेत्र में गुरुवार की आधी रात को देखने को मिला. बेटे ने सोए हुए बुजुर्ग पिता पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने वाला युवक और कोई नहीं बल्कि मृतक बुजुर्ग का बेटा था.
जानकारी के मुताबिक थाना अतरसुइया अंतर्गत मीरापुर कस्बे में मां ललिता देवी मंदिर के समीप हंसराज (65) घर में आधी रात को चीख पुकार मच गई. शोर की आवाज सुनकर बुजुर्ग हंसराज (65) की पत्नी और छोटा बेटा कमरे में गये. यहां देखा कमरे में हंसराज का शरीर खून से लथपथ तखत के पड़ा है. परिवार की रोने पीटने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकठ्ठा हुए. इसके बाद आनन-फानन में बुजुर्ग को सरकारी चिकित्सालय मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही निरीक्षक थाना अतरसुइया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में दारोगा की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
अतरसुइया थाना इंचार्ज विनोद कुमार यादव के मुताबिक, मोहल्ले वालों ने बताया कि बेटे ने अपने पिता की हत्या की है. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. मृतक हंसराज सिंह बिजली विभाग में पहले काम करते थे. आए दिन बाप बेटे के बीच में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था. लेकिन गुरुवार की रात हुई इस घटना ने लोगों को झकझोर कर दिया है. पिता और बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली यह घटना है. पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम और डॉग स्कॉट के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट होगा. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.