प्रयागराजः हापुड़ जनपद में अधिवक्ताओं पर पुलिस लाठी चार्ज की घटना के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने कामकाज बंद कर हड़ताल किया है. अधिक्ताओं की उग्र भीड़ ने हाईकोर्ट के गेट नंबर-3 के बाहर एक पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए मारपीट भी की. इससे पहले हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अदालतों में काम काज न करने का अनुरोध करते हुए कार्य बहिष्कार में शामिल होने की अपील की थी.
अधिवक्ताओं की भीड़ ने पुलिस से की अभद्रता
इससे पहले मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और अवध बार एसोसिएशन ने वर्चुअल मीटिंग में एकदिवसीय हड़ताल करने का फैसला लिया था. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लाठी चार्ज की घटना की कड़े शब्दों निंदा कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने प्रयागराज समेत लखनऊ बेंच के वकीलों ने कामकाज बंद कर कार्य बहिष्कार किया है. इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट भी लागू करने की भी मांग की है. हाईकोर्ट के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों के वकील भी बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत हैं. वकीलों की हड़ताल से मुकदमे की सुनवाई के लिए आए वादकारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है. जबकि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बुधवार को लगे मुकदमों में प्रतिकूल आदेश पारित न करने का चीफ जस्टिस से भी निवेदन किया है. यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ और वरिष्ठ सदस्य अमरेंद्र नाथ सिंह ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की भी मांग की है.
जिला अदालत के अधिवक्ताओं भी किया प्रदर्शन
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों के साथ ही जनपद न्यायलय के वकीलों ने भी कामकाज बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. जनपद न्यायलय के वकीलों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जुलूस भी निकाला. इसी के साथ वकीलों ने जिलाधिकारी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और अपने मांगो वाला ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजा है..
यह भी पढे़ं- सड़क जाम कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 6 घायल