प्रयागराज : चौक बजाजा मार्केट में पर्स की एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. मार्केट में 200 से अधिक दुकानें हैं. घटना के दौरान सभी दुकानें खुली थीं. दुकानदारों ने तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. इससे बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. रात में यह घटना होती तो कई अन्य दुकानें भी चपेट में आ सकती थीं.
चौक बजाजा मार्केट में मोहम्मद यामीन की पर्स की दुकान है. सोमवार की शाम इसमें अचानक आग भड़क उठी. इस पर आसपास के दुकानदारों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. दुकानदारों ने अपने स्तर से आग पर पाने की कोशिश के साथ फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी. कुछ ही देर में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. फायर ब्रिगेड के जल्द मौके पर पहुंच जाने के कारण मार्केट की अन्य दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं.
मार्केट में पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. यह मार्केट पॉश इलाके में है. यहां आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं हैं. एक वर्ष पहले बगल के संजय मार्केट में आग लगी थी. इसमें लगभग 50 दुकानें जलकर राख हो गई थी लेकिन उसके बावजूद प्रशासन कोई इंतजाम नहीं करा पाया. चौक बजाजा मार्केट देर रात तक खुला रहता है. रात 11 बजे भी लोग यहां खरीदारी के लिए आते रहते हैं. फायर ब्रिगेड सीएफओ राजीव नारायण पांडे ने बताया कि फायर बिग्रेड की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. केवल एक दुकान में आग लगी थी.
यह भी पढ़ें : एम्स की ओपीडी में लाइन में लगे दो मरीज अचानक गिरकर बेहोश, कुछ ही देर में मौत, एक सप्ताह में तीसरी घटना