ETV Bharat / state

क्लास रूम में 27 बच्चे बेहोश, सिर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ, उमस से बिगड़ी तबीयत - प्रयागराज में स्कूली बच्चे बीमार

प्रयागराज के एक इंटर कॉलेज में उमस और गर्मी के बीच 27 बच्चे बेहोश (summer school children sick) हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 6:19 PM IST

प्रयागराज : मेजा इलाके के गेदुराही गांव में गुलाब शंकर यादव इंटर कॉलेज है. सोमवार की लंच से पहले एक के बाद एक करके 27 बच्चे बेहोश हो गए. बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. 4 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्चों को सांस लेने में तकलीफ के साथ सिर दर्द की समस्या थी. उमस और गर्मी से बच्चों की तबीयत बिगड़ने की बात कही जा रही है.

कई बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
कई बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

लंच से पहले ही बिगड़ने लगी तबीयत : प्रयागराज के यमुना पार इलाके के मेजा थाना क्षेत्र के गेदुराही गांव में गुलाब शंकर यादव इंटर कॉलेज है. सोमवार को रोज की तरह बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे थे. कुछ देर की पढ़ाई के बाद लंच होने वाला था. इस बीच सिर में दर्द और सांस लेने की तकलीफ की शिकायत होने पर कई बच्चे बेहोश होने लगे. एक-एक करके 27 बच्चे बीमार हो गए. इससे कॉलेज प्रशासन में अफरातफरी मच गई. सभी बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कॉलेज में लगी अभिभावकों की भीड़ : चार बच्चों की हालत में सुधार न होने पर उन्हें डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि कई बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. बच्चों के बेहोश होने की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में अभिभावक भी पहुंच गए. कई अभिभावक छुट्टी से पहले ही बच्चों को घर लेकर चले गए. घटना के बाद कई घंटे तक कॉलेज में अफरातफरी मची रही.

अस्पताल में अभिभावकों की भीड़ लगी रही.
अस्पताल में अभिभावकों की भीड़ लगी रही.

गर्मी और उमस से तबीयत बिगड़ने की आशंका : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शमीम के मुताबिक अस्पताल में करीब 27 बच्चे लाए गए थे. बच्चों के सिर में दर्द के साथ सांस लेने में तकलीफ और घबराहट थी. बच्चों की तबीयत लंच ब्रेक से पहले ही बिगड़ गई थी. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि स्कूल में एक बच्चा समोसा लेकर गया था, इसे खाने के बाद सभी बीमार हुए. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. गर्मी और उमस की वजह से घबराहट और सांस लेने की दिक्कत हो सकती है. डॉक्टरों को कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है.

यह भी पढ़ें : मिड डे मील का खाना खाने से 150 बच्चे बीमार, स्कूल में परिजनों का हंगामा

हजारों बच्चे जिस बीमारी से हुए मौत का शिकार, उसे उत्तर प्रदेश में लगभग कर दिया समाप्त

प्रयागराज : मेजा इलाके के गेदुराही गांव में गुलाब शंकर यादव इंटर कॉलेज है. सोमवार की लंच से पहले एक के बाद एक करके 27 बच्चे बेहोश हो गए. बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. 4 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्चों को सांस लेने में तकलीफ के साथ सिर दर्द की समस्या थी. उमस और गर्मी से बच्चों की तबीयत बिगड़ने की बात कही जा रही है.

कई बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
कई बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

लंच से पहले ही बिगड़ने लगी तबीयत : प्रयागराज के यमुना पार इलाके के मेजा थाना क्षेत्र के गेदुराही गांव में गुलाब शंकर यादव इंटर कॉलेज है. सोमवार को रोज की तरह बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे थे. कुछ देर की पढ़ाई के बाद लंच होने वाला था. इस बीच सिर में दर्द और सांस लेने की तकलीफ की शिकायत होने पर कई बच्चे बेहोश होने लगे. एक-एक करके 27 बच्चे बीमार हो गए. इससे कॉलेज प्रशासन में अफरातफरी मच गई. सभी बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कॉलेज में लगी अभिभावकों की भीड़ : चार बच्चों की हालत में सुधार न होने पर उन्हें डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि कई बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. बच्चों के बेहोश होने की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में अभिभावक भी पहुंच गए. कई अभिभावक छुट्टी से पहले ही बच्चों को घर लेकर चले गए. घटना के बाद कई घंटे तक कॉलेज में अफरातफरी मची रही.

अस्पताल में अभिभावकों की भीड़ लगी रही.
अस्पताल में अभिभावकों की भीड़ लगी रही.

गर्मी और उमस से तबीयत बिगड़ने की आशंका : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शमीम के मुताबिक अस्पताल में करीब 27 बच्चे लाए गए थे. बच्चों के सिर में दर्द के साथ सांस लेने में तकलीफ और घबराहट थी. बच्चों की तबीयत लंच ब्रेक से पहले ही बिगड़ गई थी. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि स्कूल में एक बच्चा समोसा लेकर गया था, इसे खाने के बाद सभी बीमार हुए. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. गर्मी और उमस की वजह से घबराहट और सांस लेने की दिक्कत हो सकती है. डॉक्टरों को कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है.

यह भी पढ़ें : मिड डे मील का खाना खाने से 150 बच्चे बीमार, स्कूल में परिजनों का हंगामा

हजारों बच्चे जिस बीमारी से हुए मौत का शिकार, उसे उत्तर प्रदेश में लगभग कर दिया समाप्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.