प्रयागराज: शहर में कोरोना मरीजों के लिए फिर से कोविड एल-1, एल-2 और एल-3 अस्पताल को खोल दिया गया है. मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि स्वरूप रानी नेहरू कोविड एल-3 हॉस्पिटल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 220 बेड का आइसोलेटेड वार्ड तैयार है. जहां पर कोविड के गंभीर मरीजों को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर बेहतर इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं वाले इस हॉस्पिटल में दो वार्डों को पहले से कोविड मरीजों के लिए खोला गया था. बाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद तीसरे वार्ड को भी खोल दिया गया.
इसे भी पढ़ें : प्रयागराज में कोरोना से हाहाकार, 24 घंटे में मिले 1682 कोरोना संक्रमित
सीएम का निर्देश- कोविड मरीजों का हो बेहतर इलाज
प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह के अनुसार, सीएम योगी ने निर्देशित किया है कि सबसे पहली प्राथमिकता के आधार पर कोविड मरीजों का इलाज किया जाए. उनके इलाज में किसी तरह की कोई कमी न हो, इसलिए जरूरत पड़ने पर हॉस्पिटल में आम मरीजों की ओपीडी सेवा भी बंद करके सिर्फ कोविड के मरीजों का इलाज किया जाएगा. जिले के कोटवा स्थित बनी एल-1 अस्पताल के साथ ही तेज बहादुर सप्रू बेली एल-2 हॉस्पिटल को भी शुरू कर दिया गया है. टीवी सप्रू बेली एल-2 हॉस्पिटल में 5 अप्रैल से कोविड मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है. अभी बेली अस्पताल में भर्ती मरीजों को काल्विन व दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. उसके बाद टीवी सप्रू बेली अस्पताल को कोविड एल-2 अस्पताल में तब्दील कर दिया जाएगा.