प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए उपाध्यक्ष के पांच पदों और कार्यकारिणी के 15 पदों की मतगणना शनिवार को जारी रही.
इसके अलावा अध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासचिव संयुक्त सचिव महिला संयुक्त सचिव प्रशासन संयुक्त सचिव पुस्तकालय संयुक्त सचिव प्रेस कोषाध्यक्ष आदि पदों की गिनती शुक्रवार को पूरी हो चुकी है.
उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए शनिवार शाम तक हुई 2997 वोटों की गिनती तक नीरज कुमार त्रिपाठी 621 सुरेंद्र नाथ मिश्र 581 धर्मेंद्र सिंह यादव 562 सत्यम पांडेय 540 और श्यामाचरण त्रिपाठी मुनचुन 511 वोट पाकर पहले पांच स्थान पर हैं.
कमलेश रतन यादव 432 वोटों के साथ छठे रवि कुशवाहा 409 मत पाकर सातवें अखिलेश मिश्रा 406 मत पाकर आठवें परवेज इकबाल अंसारी 383 मत पाकर नौवें स्थान पर रहे.
इसी प्रकार शनिवार को कार्यकारिणी सदस्य के 15 पदों के लिए कुल 300 वोटों की गिनती हो चुकी है. इसमें पूजा सिंह 134 वोट के साथ पहले, प्रियंका शर्मा 103 वोट पाकर दूसरे, अनुप्रिया सिंह चंदेल 100 वोट पाकर तीसरे और राखी कुमारी 85 मत पाकर चौथे, अनुज कुमार सिंह 69 मत पाकर पांचवें, अखिलेश कुमार शुक्ला 59 मत पाकर छठे, सैयद फैज हुसैन 57 मत पाकर सातवें, जितेंद्र सिंह 54 मत पाकर आठवें, अमित कुमार पांडेय 51 मत पाकर नौवें और अभिषेक तिवारी 50 वोट पाकर दसवें स्थान पर हैं, जबकि अमरेश कुमार तिवारी अनुराग शुक्ला दिलीप कुमार यादव ने 49-49 मत प्राप्त किए हैं. इसी तरह अनिल प्रताप सिंह हरिमोहन केसरवानी और सर्वेश्वरी प्रसाद आदि ने 48 -48 मत हासिल किए हैं.
एल्डर कमेटी की देखरेख में मतगणना जारी है। सहायक चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी ने बताया कि रविवार को मतगणना का कार्य स्थगित रहेगा. सोमवार 13 दिसम्बर को पुनः मतगणना की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप