प्रयागराजः हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले में जाने के लिए साधु-संतों को भी कोरोना को टीका लगवाना पड़ेगा. कोरोना की वैक्सीन लगवाए बिना किसी भी साधु संत को हरिद्वार के कुंभ मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा. हरिद्वार मेला प्रशासन के इस फैसले को लेकर साधु संतो में भी दो धड़ा बंट गया है. कई साधु जहां फैसले का स्वागत कर रहे हैं. वहीं कुछ साधु-संतों ने इसका विरोध भी किया है. उनका कहना है कि हरिद्वार में मेला की तैयारियों को छोड़कर सभी कार्य हो रहे हैं.
कोरोना टीका लगाने पर ही कुंभ में एंट्री
मार्च महीने से हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले में जाने वाले हर साधु-संत और श्रद्धालु को कोरोना का टीका लगेगा. कोरोना का टीका लगवाए बिना किसी को भी कुम्भ मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा. कोरोना का टीका लगवाने के लिए साधु संतों को कुम्भ मेला अधिकारी हरिद्वार की तरफ से एक पत्र भेजा जा रहा है. जिसमें कहा गया है कि कुम्भ मेले में प्रवेश से पहले कोरोना का टीका लगवाकर आएं. क्योंकि हाईकोर्ट के आदेश के पालन के लिए किसी को भी बगैर टीका लगवाए मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि हरिद्वार कुम्भ में प्रवेश से पहले सभी को टीका लगाया जाने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है.
मेला प्रशासन के फैसले की सराहना
त्रिवेणी मार्ग पर लगे साकेत धाम शिविर के महंत बिनैका बाबा ने बताया कि हरिद्वार मेला प्रशासन की तरफ से उनके पास व्हाट्सएप के जरिये पत्र और फॉर्म आया है. जिसमें कहा गया है कि बिना टीका लगवाए किसी को कुम्भ मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिसके बाद उन्होंने अपने साथ जाने वाले सभी 135 लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है. लिस्ट के अनुसार सभी का पहचान पत्र लेकर उसे कुम्भ मेला की कोरोना से जुड़ी साइट पर अपलोड कर देंगे. जिसके बाद सभी को टीका लग जायेगा और टीकाकरण के बाद वो आसानी अपने सहयोगियों और शिष्यों के साथ हरिद्वार के कुंभ मेले में शामिल होने जा सकेंगे.