ETV Bharat / state

कोरोना की दस्तक को देखकर सतर्क हुआ प्रयागराज स्वास्थय विभाग, अब तक मिले 9 संक्रमित मरीज

प्रयागराज जिले में कोरोना के मरीज मिले रहे हैं. जिले में अभी तक 9 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. ऐसे में जिले में स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है. कोरोना को लेकर अस्पतालों में भी अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी गई है. प्रयागराज में मिले कोरोना के मरीज

etv bharat
प्रयागराज स्वास्थय विभाग
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 4:51 PM IST

प्रयागराजः जिले में कोरोना के 9 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसको लेकर स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है. शासन स्तर से मिले निर्देश के बाद जिले में कोरोना को लेकर अतिरिक्त सतर्कता भी बरतनी शुरू कर दी गयी है. जिले में हाल ही में मिले कोविड के 9 मरीजों में से 1 स्वस्थ हो चुका है, जबकि 8 कोरोना संक्रमित अभी होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना को लेकर अस्पतालों में भी अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी जाएंगी, जिससे कि अगर किसी दशा में संक्रमितों की संख्या बढ़े तो उन्हें इलाज के लिए परेशान न होना पड़े.

प्रयागराज में इन दिनों कोरोना के केस धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. बीते तीन दिनों में कोरोना के 7 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 26 मार्च से जिले में अब तक जिले में 9 कोविड पॉजिटिव मिल चुके हैं. संगम नगरी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर शासन की तरफ से भी प्रयागराज में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, जिसको लेकर प्रयागराज में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग की तरफ से तैयारियां फिर से तेज कर दी गयी है.

एसआरएन अस्पताल में कोविड वार्ड को किया जा चुका है एक्टिव
प्रयागराज में 5 दिनों में कोरोना के 9 केस सामने आ चुके हैं और पिछले तीन दिनों से लगातार कोविड संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह ने मुताबिक एसआरएन अस्पताल में एक वार्ड कोरोना के पहले से ही रिजर्व रखा गया है. बीच-बीच में कोविड संक्रमित मरीज मिलता है तो उसे वहीं भर्ती किया जाता है.

उन्होंने बताया कि एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है, लेकिन अभी कोई ऐसा संक्रमित नहीं मिला है जिसे अस्पताल में भर्ती करने की जरुरत हो. यही वजह है कि कोरोना के संक्रमित सभी 9 मरीजों को उनके घर में आइसोलेशन में रखा गया है, जहां पर डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. उसके बावजूद अस्पताल के रिजर्व वार्ड को भी एक बार फिर से पहले जैसा तैयार कर दिया गया है.

एसआरएन अस्पताल में बन रहा है ऑक्सीजन का तीसरा प्लांट
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि एसआरएन अस्पताल में कोरोना की पहली लहर के बाद से ही एक वार्ड को सिर्फ कोविड मरीजों के लिए ही रिजर्व किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उनके अस्पताल में एक समय में 7 सौ मरीजों को भर्ती करके उनका किया जा चुका है. अस्पताल में एलएमओ ऑक्सीजन का तीसरा प्लांट बन रहा है, जिसके बनकर तैयार होते ही अस्पताल में ऑक्सीजन वाले बेड की संख्या में और बढ़ोत्तरी हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि अस्पताल में 8 नंबर वार्ड अभी भी सिर्फ कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है, जहां पर जरूरत पड़ने पर दूसरे अस्पताल या मंडल के दूसरे जिलों से रेफर होकर आने वाले मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था है. पिछले दिनों जैसे ही देश मे कोरोना के नए मरीजों के मिलने की शुरुआत हुई है. उसी के एसआरएन अस्पताल के 8 नंबर वार्ड को एक बार फिर पहले की तरह ही तैयार कर दिया गया है. वहां पर अतिरिक्त डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को भी लगा दिया गया है, जिससे कि किसी भी कोई कोविड पॉजिटिव मरीज पहुंचे तो उसका इलाज शुरू किया जा सके.

पढ़ेंः Corona Virus: BHU वैज्ञानिक का दावा- घातक नहीं कोरोना का ये नया वैरिएंट

प्रयागराजः जिले में कोरोना के 9 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसको लेकर स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है. शासन स्तर से मिले निर्देश के बाद जिले में कोरोना को लेकर अतिरिक्त सतर्कता भी बरतनी शुरू कर दी गयी है. जिले में हाल ही में मिले कोविड के 9 मरीजों में से 1 स्वस्थ हो चुका है, जबकि 8 कोरोना संक्रमित अभी होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना को लेकर अस्पतालों में भी अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी जाएंगी, जिससे कि अगर किसी दशा में संक्रमितों की संख्या बढ़े तो उन्हें इलाज के लिए परेशान न होना पड़े.

प्रयागराज में इन दिनों कोरोना के केस धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. बीते तीन दिनों में कोरोना के 7 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 26 मार्च से जिले में अब तक जिले में 9 कोविड पॉजिटिव मिल चुके हैं. संगम नगरी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर शासन की तरफ से भी प्रयागराज में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, जिसको लेकर प्रयागराज में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग की तरफ से तैयारियां फिर से तेज कर दी गयी है.

एसआरएन अस्पताल में कोविड वार्ड को किया जा चुका है एक्टिव
प्रयागराज में 5 दिनों में कोरोना के 9 केस सामने आ चुके हैं और पिछले तीन दिनों से लगातार कोविड संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह ने मुताबिक एसआरएन अस्पताल में एक वार्ड कोरोना के पहले से ही रिजर्व रखा गया है. बीच-बीच में कोविड संक्रमित मरीज मिलता है तो उसे वहीं भर्ती किया जाता है.

उन्होंने बताया कि एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है, लेकिन अभी कोई ऐसा संक्रमित नहीं मिला है जिसे अस्पताल में भर्ती करने की जरुरत हो. यही वजह है कि कोरोना के संक्रमित सभी 9 मरीजों को उनके घर में आइसोलेशन में रखा गया है, जहां पर डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. उसके बावजूद अस्पताल के रिजर्व वार्ड को भी एक बार फिर से पहले जैसा तैयार कर दिया गया है.

एसआरएन अस्पताल में बन रहा है ऑक्सीजन का तीसरा प्लांट
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि एसआरएन अस्पताल में कोरोना की पहली लहर के बाद से ही एक वार्ड को सिर्फ कोविड मरीजों के लिए ही रिजर्व किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उनके अस्पताल में एक समय में 7 सौ मरीजों को भर्ती करके उनका किया जा चुका है. अस्पताल में एलएमओ ऑक्सीजन का तीसरा प्लांट बन रहा है, जिसके बनकर तैयार होते ही अस्पताल में ऑक्सीजन वाले बेड की संख्या में और बढ़ोत्तरी हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि अस्पताल में 8 नंबर वार्ड अभी भी सिर्फ कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है, जहां पर जरूरत पड़ने पर दूसरे अस्पताल या मंडल के दूसरे जिलों से रेफर होकर आने वाले मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था है. पिछले दिनों जैसे ही देश मे कोरोना के नए मरीजों के मिलने की शुरुआत हुई है. उसी के एसआरएन अस्पताल के 8 नंबर वार्ड को एक बार फिर पहले की तरह ही तैयार कर दिया गया है. वहां पर अतिरिक्त डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को भी लगा दिया गया है, जिससे कि किसी भी कोई कोविड पॉजिटिव मरीज पहुंचे तो उसका इलाज शुरू किया जा सके.

पढ़ेंः Corona Virus: BHU वैज्ञानिक का दावा- घातक नहीं कोरोना का ये नया वैरिएंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.