ETV Bharat / state

ब्रिटेन से लौटने वालों पर विशेष नजर, सभी की होगी जांच - investigation of people returned from Britain in prayagraj

हाल ही में कोरोना के नए रूप सामने आने के बाद पूरी दुनिया में सतर्कता बढ़ गयी है. खासतौर पर ब्रिटेन से आने वालों की कोरोना की जांच पड़ताल की जा रही है. प्रयागराज में 23 नवंबर से अब तक ब्रिटेन से लौटे लोगों की कोरोना की जांच करवायी जा रही है. हालांकि ब्रिटेन से लौटे लोग खुद से सामने आकर कोरोना की जांच करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

prayagraj
ब्रिटेन से लौटे लोगों की होगी जांच
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 5:44 AM IST

प्रयागराजः हाल ही में कोरोना के नए रूप सामने आने के बाद पूरी दुनिया में सतर्कता बढ़ गयी है. खासतौर पर ब्रिटेन से आने वालों की कोरोना की जांच पड़ताल की जा रही है. प्रयागराज में 23 नवंबर से अब तक ब्रिटेन से लौटे लोगों की कोरोना की जांच करवायी जा रही है. हालांकि ब्रिटेन से लौटे लोग खुद से सामने आकर कोरोना की जांच करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जिस वजह ऐसे लोगों का पता लगाकर उनकी जांच करवाई जा रही है.

बिट्रेन से लौटे लोगों की दी गई लिस्ट
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन ने पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं. कोरोना के नए स्वरूप को लेकर देश के साथ ही प्रयागराज में भी सतकर्ता बढ़ा दी गयी है. जिले के स्वास्थ विभाग को सरकार की तरफ से ब्रिटेन से लौटे लोगों की लिस्ट दी गयी. जिसमें 50 लोगों के नाम शामिल हैं. इसमें से 10 लोग प्रयागराज आने के बाद दूसरे प्रदेशों में जा चुके हैं. जिले में बाकी बचे 40 लोगों का पता लगाकर उनसे संपर्क कर उनकी कोरोना की जांच की जा रही है. स्वास्थ विभाग की टीम ने 21 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. बाकी बचे 19 लोगों से भी संपर्क कर उनकी जांच की जाएगी.

पॉजिटिव मिलने पर सैंपल को भेजा जाएगा दिल्ली या पुणे
सीएमओ डॉ प्रभाकर राय के मुताबिक ब्रिटेन से आने वाले इन सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. जांच के बाद जिसकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलेगी, उसके सैम्पल जांच के लिए पुणे या दिल्ली के लैब में भेजे जाएंगे. जहां जांच में यह पता चलेगा कि इन सैम्पल में कोरोना के नए स्वरूप के लक्षण है या नहीं.

'सैंपल भेजने में बरतनी पड़ेगी सावधानी'
सीएमओ ने बताया सैंपल को जांच के लिए भेजते समय खासी सावधानी बरतनी होगी. सैंपल को माइनस 80 डिग्री तापमान में फ्रीज करके भेजने का इंतजाम किया जा रहा है. दिल्ली या पुणे की लैब में जिनका भी सैंपल भेजा जाएगा, उन्हें रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन सेंटर में विशेष निगरानी में रखा जाएगा.

प्रयागराजः हाल ही में कोरोना के नए रूप सामने आने के बाद पूरी दुनिया में सतर्कता बढ़ गयी है. खासतौर पर ब्रिटेन से आने वालों की कोरोना की जांच पड़ताल की जा रही है. प्रयागराज में 23 नवंबर से अब तक ब्रिटेन से लौटे लोगों की कोरोना की जांच करवायी जा रही है. हालांकि ब्रिटेन से लौटे लोग खुद से सामने आकर कोरोना की जांच करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जिस वजह ऐसे लोगों का पता लगाकर उनकी जांच करवाई जा रही है.

बिट्रेन से लौटे लोगों की दी गई लिस्ट
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन ने पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं. कोरोना के नए स्वरूप को लेकर देश के साथ ही प्रयागराज में भी सतकर्ता बढ़ा दी गयी है. जिले के स्वास्थ विभाग को सरकार की तरफ से ब्रिटेन से लौटे लोगों की लिस्ट दी गयी. जिसमें 50 लोगों के नाम शामिल हैं. इसमें से 10 लोग प्रयागराज आने के बाद दूसरे प्रदेशों में जा चुके हैं. जिले में बाकी बचे 40 लोगों का पता लगाकर उनसे संपर्क कर उनकी कोरोना की जांच की जा रही है. स्वास्थ विभाग की टीम ने 21 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. बाकी बचे 19 लोगों से भी संपर्क कर उनकी जांच की जाएगी.

पॉजिटिव मिलने पर सैंपल को भेजा जाएगा दिल्ली या पुणे
सीएमओ डॉ प्रभाकर राय के मुताबिक ब्रिटेन से आने वाले इन सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. जांच के बाद जिसकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलेगी, उसके सैम्पल जांच के लिए पुणे या दिल्ली के लैब में भेजे जाएंगे. जहां जांच में यह पता चलेगा कि इन सैम्पल में कोरोना के नए स्वरूप के लक्षण है या नहीं.

'सैंपल भेजने में बरतनी पड़ेगी सावधानी'
सीएमओ ने बताया सैंपल को जांच के लिए भेजते समय खासी सावधानी बरतनी होगी. सैंपल को माइनस 80 डिग्री तापमान में फ्रीज करके भेजने का इंतजाम किया जा रहा है. दिल्ली या पुणे की लैब में जिनका भी सैंपल भेजा जाएगा, उन्हें रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन सेंटर में विशेष निगरानी में रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.