प्रयागराजः जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने सिलसिला फिर से तेज हो गया है. बुधवार को जिले में 45 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिले. इसके साथ ही एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. लंबे समय बाद जिले में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और एक मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अधिकारियों ने जिले में सतर्कता बरतने की अपील की है.
बढ़ रही सक्रमितों की संख्या
संगम नगरी प्रयागराज में रविवार को 19 कोरोना संक्रमित मिले थे. सोमवार को 34 मरीज और मंगलवार को 30 कोरोना संक्रमित मिले. बुधवार को संक्रमितों की संख्या 45 तक पहुंच गई हैं. इसके अलावा लंबे समय बाद जिले में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी हो गई. इससे एक बार फिर अधिकारियों की चिंता बढ़ने लगी है. आपको बता दें कि लंबे समय से जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या दहाई अंक के अंदर थी. बीते 5 दिनों में ये आंकड़ा बढ़कर 34 तक पहुंच गया हैं.
यह भी पढ़ेंः नगर निगम की गाड़ी ने युवक को कुचला, मौके पर मौत
लंबे समय बाद हुई कोरोना से मौत
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत होने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. जिले में 28 कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए स्वरूप रानी नेहरू एल 3 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. दो लोगों को स्वस्थ होने के बाद एसआरएन एल 3 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. एक व्यक्ति होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुआ है.
यह भी पढ़ेंः नकली नेहरू बनकर मकान हड़पने की थी तैयारी, हाईकोर्ट ने भेजा जेल
संक्रमितों की संख्या बढ़ने से अधिकारियों की चिंता बढ़ी
लंबे समय से जिले में कोरोना संक्रमित मिलने की संख्या दहाई के अंदर थी. हफ्ते भर के अंदर मरीजों की संख्या दहाई को पार होते हुए शतक की तरफ बढ़ने लगी है. पिछले दिनों दो-चार मरीज ही पॉजिटिव मिल रहे थे. अब संख्या 45 तक पहुंच गई है. इससे अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. जिले में कोरोना की जांच करने वाली टीमों ने 3920 लोगों के कोरोना टेस्ट किए हैं. इनमें से 45 संक्रमित मिले हैं. बुधवार को जिले में अलग-अलग 38 स्थानों पर 2721 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इनमें से 2422 लोगों को पहला टीका लगाया गया, जबकि 146 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई. इसके अलावा 153 लोगों को निजी अस्पताल में टीका लगाया गया.
सीएमओ ने गाइडलाइन का पालन करने की अपील की
मरीजों की बढ़ती हुई संख्या देखकर स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड में दिख रहा है. जिले के सीएमओ डॉ. प्रभाकर राय ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क लगाने के नियम का पालन करने की अपील की है.