प्रयागराज: चमोली (उत्तराखंड) हादसे के बाद प्रयागराज के निवासियों की समस्याओं के निदान के लिए सोमवार की देर शाम कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. ऐसे में अगर कोई प्रयागराज का निवासी बाढ़ या आपदा में फंसा होगा तो उसकी त्वरित मदद की जाएगी.
जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी के निर्देश पर ग्लेशियर फटने के कारण आने वाली बाढ़ से पहले कंट्रोल रूम की स्थापना कर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. घटना से संबंधित सूचना 24 घंटे कंट्रोल रूम पर दर्ज कराई जा सकती है. अपर जिलाधिकारी (एफ आर) के मोबाइल नम्बर 9454417588 और आपदा सहायक मोबाइल नंबर 9454417842 पर किसी भी सूचना के लिए जानकारी दी जा सकती है.