प्रयागराज : सात सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा धरने पर बैठे हुए हैं. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से एक दिसंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का एक लिखित ज्ञापन सीएससी अधीक्षक कौंधियारा को दिया गया.
अवगत कराया गया कि सीएचसी कौंधियारा, जसरा, शंकरगढ़ में नियुक्त सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे. इसमें आकस्मिक सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेः यूपी के 18 मंडलों में खुलेंगी 250 अर्बन पीएचसी, बढ़ेगा मुफ्त इलाज का दायरा
सात सूत्री मांगों को लेकर बैठे इन सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने सरकार से मांग की कि उन्हें संविदा कर्मचारी से हटाकर परमानेंट किया जाए. दूसरे जनपदों से आकर ड्यूटी कर रहे सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को उनके होम जनपद में नियुक्त किया जाए.
आशा कार्यकर्ता को निश्चित मानदेय दिया जाए. संविदा कर्मचारियों व चिकित्सकों की वेतन विसंगति को दूर किए जाने जैसी आदि मांगों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त संविदा चिकित्सक, एनम व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी सभी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप