ETV Bharat / state

Kanpur Dehat Case : प्रयागराज में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, बोले- ब्राह्मण विरोधी है भाजपा सरकार - प्रयागराज की खबरें

प्रयागराज में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कानपुर देहात मामले को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनीकारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को ब्राह्मण विरोधी बताया.

etv bharat
प्रयागराज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 7:49 PM IST

प्रयागराज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

कानपुर देहातः जिले में झोपड़ी में आग से झुलसकर मां-बेटी की मौत का मामला अब सियासी रंग ले चुका है. प्रयागराज में इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने सिविल लाइंस में विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में बुलडोजर की तस्वीर लेकर विरोध कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि अब गरीबों पर जुल्म कर रहे बुलडोजर को रोका जाएगा. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार को ब्राह्मण विरोधी बताया है.

कानपुर देहात में बुलडोजर की मौजूदगी में जिस तरह से गरीब मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हुई है. घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर के जिला मुख्यालय पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में प्रयागराज में धरना स्थल चौकी के बाहर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटना के लिए डीएम एसपी को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाई की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ितों को पांच करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

हाथों में बुलडोजर की तस्वीर लेकर विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने जब बुलडोजर की तस्वीर में आग लगानी शुरू की तो पुलिस वालों ने उन्हें रोका. पुलिस के रोकटोक करते ही कांग्रेसी नेता उग्र हो गए और पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान पोस्टर जलाने को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों में तीखी झड़प के साथ ही नोकझोंक हुई. प्रदर्शनकारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूपी सरकार बुलडोजर के जरिए लोगों पर अत्याचार कर रही है और यही बुलडोजर अब सरकार को सत्ता से दूर करने का कारण बनेगा.

उन कर्मियों व अफसरों के घरों पर दौड़ाएं बुलडोजर जिनकी लापरवाही से गयी मां-बेटी की जान

कानपुर में भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा है कि उन कर्मियों व अफसरों के घरों पर पहले बुलडोजर चलाना चाहिए, जिनकी लापरवाही के चलते मां-बेटी जलकर मर गईं. विधायक ने पूरे मामले पर डीएम कानपुर देहात को लेकर भी ये कहा है कि अफसर चाहे जितना ऊंचे ओहदे वाला हो, कार्रवाई सभी पर होगी. खुद सीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित कर दी है. वहीं, मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश भी हो गए हैं.

विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि योगी सरकार में तो किसी गरीब के साथ अन्याय हो ही नहीं सकता, जो घटना हुई है वह बेहद दुखद है. सरकार परिवार के साथ है, और जो दोषी अफसर व कर्मी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई निश्चित होगी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की
एटा जिले में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कानपुर देहात कांड को लेकर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बड़ी घटना है. इस मामले में संलिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'उनके मंत्री द्वारा सेना को लेकर जो बयान दिया गया है, उससे सिद्ध होता है कि उनकी मानसिकता कैसी है, सेना और सेना के अधिकारी हमारी धरोहर हैं, जो हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा में दिन रात तैनात रहते हैं, जिनकी वजह से हम सब चैन की नीद ले पाते हैं. समाज में ऐसे बयान करने वालों की कोई भूमिका नहीं होती है'.

रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह और रोली तिवारी मिश्रा के विरोध पर उन्होंने कहा कि ये 'उनका आंतरिक मामला है, लेकिन किसी भी व्यक्ति को किसी भी धार्मिक ग्रंथ के बारे में इस तरह की टिप्पड़ी नहीं करनी चाहिए, जिससे किसी वर्ग की आस्था आहत हो'.

पढ़ेंः Kanpur Dehat Case : बीजेपी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चप्पलों से पिटवाया, दी गाली

प्रयागराज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

कानपुर देहातः जिले में झोपड़ी में आग से झुलसकर मां-बेटी की मौत का मामला अब सियासी रंग ले चुका है. प्रयागराज में इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने सिविल लाइंस में विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में बुलडोजर की तस्वीर लेकर विरोध कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि अब गरीबों पर जुल्म कर रहे बुलडोजर को रोका जाएगा. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार को ब्राह्मण विरोधी बताया है.

कानपुर देहात में बुलडोजर की मौजूदगी में जिस तरह से गरीब मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हुई है. घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर के जिला मुख्यालय पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में प्रयागराज में धरना स्थल चौकी के बाहर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटना के लिए डीएम एसपी को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाई की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ितों को पांच करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

हाथों में बुलडोजर की तस्वीर लेकर विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने जब बुलडोजर की तस्वीर में आग लगानी शुरू की तो पुलिस वालों ने उन्हें रोका. पुलिस के रोकटोक करते ही कांग्रेसी नेता उग्र हो गए और पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान पोस्टर जलाने को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों में तीखी झड़प के साथ ही नोकझोंक हुई. प्रदर्शनकारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूपी सरकार बुलडोजर के जरिए लोगों पर अत्याचार कर रही है और यही बुलडोजर अब सरकार को सत्ता से दूर करने का कारण बनेगा.

उन कर्मियों व अफसरों के घरों पर दौड़ाएं बुलडोजर जिनकी लापरवाही से गयी मां-बेटी की जान

कानपुर में भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा है कि उन कर्मियों व अफसरों के घरों पर पहले बुलडोजर चलाना चाहिए, जिनकी लापरवाही के चलते मां-बेटी जलकर मर गईं. विधायक ने पूरे मामले पर डीएम कानपुर देहात को लेकर भी ये कहा है कि अफसर चाहे जितना ऊंचे ओहदे वाला हो, कार्रवाई सभी पर होगी. खुद सीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित कर दी है. वहीं, मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश भी हो गए हैं.

विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि योगी सरकार में तो किसी गरीब के साथ अन्याय हो ही नहीं सकता, जो घटना हुई है वह बेहद दुखद है. सरकार परिवार के साथ है, और जो दोषी अफसर व कर्मी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई निश्चित होगी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की
एटा जिले में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कानपुर देहात कांड को लेकर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बड़ी घटना है. इस मामले में संलिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'उनके मंत्री द्वारा सेना को लेकर जो बयान दिया गया है, उससे सिद्ध होता है कि उनकी मानसिकता कैसी है, सेना और सेना के अधिकारी हमारी धरोहर हैं, जो हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा में दिन रात तैनात रहते हैं, जिनकी वजह से हम सब चैन की नीद ले पाते हैं. समाज में ऐसे बयान करने वालों की कोई भूमिका नहीं होती है'.

रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह और रोली तिवारी मिश्रा के विरोध पर उन्होंने कहा कि ये 'उनका आंतरिक मामला है, लेकिन किसी भी व्यक्ति को किसी भी धार्मिक ग्रंथ के बारे में इस तरह की टिप्पड़ी नहीं करनी चाहिए, जिससे किसी वर्ग की आस्था आहत हो'.

पढ़ेंः Kanpur Dehat Case : बीजेपी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चप्पलों से पिटवाया, दी गाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.