लखनऊः उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस अब प्रदेश भर में बेरोजगार युवाओं को साधने के प्रयास करने जा रही है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से नौकरी संवाद अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी नौकरी तलाश रहे युवाओं से बेरोजगार फॉर्म भरवाकर उनका रजिस्ट्रेशन करेगी.रजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवाओं को उनकी क्षमता के अनुरूप नौकरी दिलवाने में कांग्रेस के कार्यकर्ता सहायता करेंगे.
बेरोजगारों की संख्या और डाटा जुटाएगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नौकरी संवाद अभियान के तहत प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे. बेरोजगार फॉर्म के जरिए कांग्रेस के कार्यकर्ता हर जिले में ब्लॉक स्तर पर जाकर बेरोजगारों से मिलकर उनका विवरण बेरोजगार फॉर्म में भरेंगे. इस फॉर्म में नाम व पता के साथ ही मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा कांग्रेस के बेरोजगार फॉर्म में शिक्षा से जुड़ी जानकारी भी दर्ज की जाएगी.
शिक्षा व योग्यता के अनुसार कार्य दिलाने का करेंगे प्रयासकांग्रेस की तरफ से भरवाए जा रहे इस फॉर्म को भरने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता उन सभी फॉर्म को शिक्षा और योग्यता के अनुसार अलग अलग कैटेगरी के मुताबिक छांटकर एकत्रित करेंगे. जिसके बाद इन बेरोजगारों को उनके शिक्षा व योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाने का प्रयास कांग्रेस की तरफ से किये जाने का दावा किया गया है.
युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ने की शुरुआतप्रयागराज में नौकरी संवाद अभियान की शुरुआत युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव तनु यादव ने गुरुवार को की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए तनु यादव ने दावा किया कि इस फॉर्म को भरने वाले बेरोजगारों को उनकी शिक्षा व योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा. उनका कहना है कि प्रदेश में करोड़ों बेरोजगार युवा हैं. कांग्रेस पार्टी उन्हें रोजगार दिलाने के मकसद से इस अभियान की शुरुआत कर रही है. इसके जरिए आने वाले दिनों में युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकार से भी मांग की जा सकती है.
30 दिनों तक हर जिले में चलेगा अभियानउत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर तक जाकर नौकरी तलाश रहे युवाओं से मिलेंगे. उन युवा बेरोजगारों से कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी फॉर्म भरवाएगी.इसके साथ ही युवाओं से फॉर्म भरवाने के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रोजगार दिलाने का भी भरोसा देंगे.
मिस कॉल से मिलेगा रजिस्ट्रेशन नंबरबेरोजगार फॉर्म भरने वाले युवाओं को मोबाइल नंबर 9152791517 पर मिस कॉल करना होगा. मिस कॉल करने के बाद युवाओं के मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा. इसे फॉर्म में भरने के बाद फॉर्म सबमिट हो जाएगा. इस फॉर्म को भरवाने के बाद कांग्रेस पार्टी सभी बेरोजगार फॉर्म का डाटा एकत्रित करके उन्हें रोजगार दिलाने का प्रयास करेगी.
सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोपयूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव तनु यादव ने नौकरी संवाद अभियान की संगम नगरी में शुरुआत करने के साथ ही सरकार पर बेरोजगारों को नौकरी न देने का आरोप लगाया है.उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 30 सालों से उद्योग धंधे बंद हुए हैं जिससे युवाओं को नौकरी के लिए भटकना पड़ रहा है.