ETV Bharat / state

अपराध में नंबर वन है यूपी सरकार : अजय कुमार लल्लू - अपराध में नंबर वन है यूपी

प्रयागराज में कांग्रेस ने आयोजित की श्रद्धांजलि एवं न्याय सभा. श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू. श्रद्धांजलि सभा के बहाने कांग्रेस ने विपक्षी दलों पर उठाए सवाल.

कांग्रेस ने आयोजित की श्रद्धांजलि एवं न्याय सभा
कांग्रेस ने आयोजित की श्रद्धांजलि एवं न्याय सभा
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 9:44 PM IST

प्रयागराज : जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को श्रद्धांजलि एवं न्याय सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मृतकों की तस्वीर पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि सभा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जन सभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी व अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा. बता दें कि 25 नवंबर 2021 को फाफामऊ थाना क्षेत्र में एक दलित परिवार में चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन पीड़ित पक्ष पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुकीं हैं.

कांग्रेस ने आयोजित की श्रद्धांजलि एवं न्याय सभा

कांग्रेस ने इसी परिवार के लिए श्रद्धांजलि एवं न्याय सभा का आयोजन किया था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधन के दौरान यूपी सरकार को अपराध में नंबर वन बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नेतृत्व वाली यूपी सरकार में अपराध, लूट, डकैती, बलात्कार, बेरोजगारी में नंबर वन है. प्रदेश में मौजूदा सरकार के जाने का समय आ गया है.

अजय कुमार लल्लू ने समाजवादी पार्टी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हम 5 विधायक के साथ विपक्ष की भूमिका निभाते हैं. अखिलेश यादव 49 विधायकों होने के बाद भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाए, वह पांच साल से घर में रहे हैं.

केंन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के गृह मंत्री दूरबीन लेकर चलते हैं. अब जनता उनको दूरबीन लगाकर तलाश रही है.

इसे पढ़ें- आश्रित कोटे में बहू को बेटी से ज्यादा अधिकारः हाईकोर्ट

प्रयागराज : जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को श्रद्धांजलि एवं न्याय सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मृतकों की तस्वीर पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि सभा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जन सभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी व अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा. बता दें कि 25 नवंबर 2021 को फाफामऊ थाना क्षेत्र में एक दलित परिवार में चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन पीड़ित पक्ष पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुकीं हैं.

कांग्रेस ने आयोजित की श्रद्धांजलि एवं न्याय सभा

कांग्रेस ने इसी परिवार के लिए श्रद्धांजलि एवं न्याय सभा का आयोजन किया था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधन के दौरान यूपी सरकार को अपराध में नंबर वन बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नेतृत्व वाली यूपी सरकार में अपराध, लूट, डकैती, बलात्कार, बेरोजगारी में नंबर वन है. प्रदेश में मौजूदा सरकार के जाने का समय आ गया है.

अजय कुमार लल्लू ने समाजवादी पार्टी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हम 5 विधायक के साथ विपक्ष की भूमिका निभाते हैं. अखिलेश यादव 49 विधायकों होने के बाद भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाए, वह पांच साल से घर में रहे हैं.

केंन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के गृह मंत्री दूरबीन लेकर चलते हैं. अब जनता उनको दूरबीन लगाकर तलाश रही है.

इसे पढ़ें- आश्रित कोटे में बहू को बेटी से ज्यादा अधिकारः हाईकोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.