प्रयागराज: सोरांव थाना क्षेत्र के यूशुपपुर गांव में रविवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मिलने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से मिलकर उनको न्याय दिलाने और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में यूपी में जंगलराज कायम है.
अराजकता की भेंट चढ़ गया उत्तर प्रदेश
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. इसके साथ ही यूपी अराजकता की भेंट चढ़ गया है. हर दिन प्रदेश में किसी न किसी जिले में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. एक ही परिवार में हुईं पांच हत्याओं से पीड़ित परिवार शोक में डूबा है. पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी कदम से कदम मिलाकर खड़ी है. ऐसे अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को सजा दिलाने और परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी संसद से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: अलीगढ़ हिंसा मामले में हाईकोर्ट का आदेश, NHRC एक महीने के अंदर दे जांच रिपोर्ट
कानून व्यवस्था पर सरकार उठाए कड़े कदम
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरे प्रदेश में कड़े कदम उठाए. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी, डीआईजी और प्रमुख सचिव को पत्र लिखने का काम करेगी. प्रदेश में जितने भी पीड़ित परिवार हैं, उनके साथ न्याय की लड़ाई लड़ने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लगातार कानून व्यवस्था को लेकर टिप्पणी करने के बावजूद प्रदेश में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है.