प्रयागराज: शहर में कोरोना संकट के बीच सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन सिलेंडर की हो रही है. इस बीच कांग्रेस हेल्प डेस्क की ओर से सरहानीय प्रयास करते हुए कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराकर के उनकी मदद की जा रही है. रविवार को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेल्प डेस्क के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के घरों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया. होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिये यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी की ओर से हेल्प डेस्क बनाई गई है. जहां लोग फोन करके मदद मांगते हैं.
मरीजों के घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस हेल्प डेस्क की ओर से रविवार को शहर में 7 अलग-अलग इलाकों में होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करा रहे मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया. जिला कांग्रेस प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि मरीजों के तीमारदारों का फोन आने पर पार्टी कार्यकर्ता उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुकुन्द तिवारी का कहना था कि अब तक कांग्रेस हेल्प डेस्क के सदस्यों द्वारा जनपद में 83 ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों को बांटे गए हैं. कांग्रेस हेल्प डेस्क के इस कार्य की हर कोई सरहाना कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी को वोट देने से नाराज दबंगों ने पिता-पुत्रों को पीटा, वीडियो वायरल