प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) में अपनी खोई सियासी जमीन को वापस पाने के लिए अब कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों के सहारे पार्टी का विस्तार करने की योजना बनाई है. इसी कड़ी में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पाने की इच्छा रखने वाले नेताओं को अब अपने साथ 10 हजार सदस्यों को जोड़ना होगा. ऐसे में इस लक्ष्य को हासिल करने वाले नेता को पार्टी बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. हालांकि, इससे पहले कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों को 11 हजार रुपये की राशि पार्टी फंड में जमा करवाने को कहा था.
वहीं, अब पार्टी टिकट के दावेदारों की ताकत देखने के लिए उनके जरिए पार्टी में दस हजार सदस्यों को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इससे एक तरफ जहां पार्टी में कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ेगी, वहीं टिकट के कमजोर दावेदारों की छंटनी भी हो जाएगी.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी में दस दिसंबर तक सदस्य बनाने का अभियान (Congress membership drive) तेजी से चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिले में वार्ड स्तर तक के नेताओं को सदस्यता अभियान से जोड़ा गया है. कांग्रेस के आला नेताओं के निर्देश पर जिले में वार्ड स्तर के नेता भी दस दिसंबर तक लगातार सदस्य बनाने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस नेताओं को हर वार्ड में प्रतिदिन कम से कम 25 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.
इसे भी पढ़ें -बोले योगी के मंत्री रघुराज, कहा- AMU ने बांटी होगी फर्जी डिग्री, होनी चाहिए CBI जांच
कांग्रेस के इस सदस्यता अभियान के दौरान जहां एक तरह से वार्ड स्तर तक के नेता सदस्यता अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं जिले की बारह विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के लिए जिन नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है. उन सभी टिकट के दावेदारों को पार्टी में कम से कम दस हजार सदस्य जोड़ने को कहा गया है. ऐसे में पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी करने वाले नेताओं का कहना है कि लक्ष्य से यह भी पता चल जाएगा कि विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी करने वाले उम्मीदवार की जनता में कितनी पकड़ है.
टिकट के दावेदार ने किया एक लाख सदस्य बनाने का दावा
यूपी में पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए कांग्रेस की तरफ से दस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य टिकट के दावेदारों को दिया गया है. जबकि विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं का तर्क है कि दस नहीं चुनाव जीतने के लिए और वोटों की जरूरत होती है. इसलिए वो एक लाख तक सदस्य बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी में इन दिनों कार्यकर्ताओं की कमी (lack of workers in congress) देखने को मिल रही है. लेकिन पार्टी के नेता वर्कर्स की कमी की बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. बल्कि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुड़ जाएंगे. उनका कहना है कि वर्तमान समय में सरकार के कामकाज और महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों से नाराज लोग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं.
प्रियंका के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा
कांग्रेस के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों का कहना है कि कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है. वहीं, शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की महिला दावेदार का दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलेगा और सरकार बनेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप