प्रयागराजः मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और शिया धर्म गुरु मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक के निधन पर तमाम तन्जिमों, मातमी और सामाजिक संगठनों ने शोक प्रकट किया. शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर कल्बे सादिक के निधन पर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. डॉक्टर सादिक को श्रद्धांजलि पेश करते हुए सभी ने उन्हें हिन्दू-मुस्लिम एकता का सूत्रधार बताते हुए उनके निधन पर दुख जताया.
डॉक्टर सादिक के निधन से शोक की लहर
शिया धर्मगुरु मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक के निधन पर सभी ने शोक जताया. इस दौरान मुस्लिम इलाके खासकर शिया समुदाय क्षेत्र रानी मंडी, दरियाबाद, बक्सी बाजार, शाहगंज, करेली में शोक सभा का आयोजन किया गया और उनके मकसद के लिए दुआएं की गईं.
डॉक्टर सादिक के निधन पर शोक सभा
शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी, मदर टेरेसा फाउंडेशन, सामाजिक और धार्मिक संस्था उम्मुल बनीन ने अलग-अलग सभा कर शोक प्रकट किया. अन्जुमन के प्रवक्ता मोहम्मद अस्करी के मुताबिक डॉक्टर कल्बे सादिक कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे. उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रयागराज से बड़ी संख्या में ओलमा और उनके चाहने वाले लखनऊ रवाना हो गए. लखनऊ के यूनिटी कॉलेज में शिया समुदाय के ओलमाओं ने नमाजे जनाजा पढ़ा.
मंगलवार को डॉक्टर कल्बे सादिक का हुआ निधन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक का मंगलवार को निधन हुआ. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार रात करीब 10 बजे उनका निधन हुआ. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे सिब्तैन नूरी ने दी. मौलाना कल्बे सादिक लंबे समय से आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष थे. उन्होंने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.