प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने कंप्यूटराइज कॉपी सेंटर को खोलने के निर्देश दिये हैं. यह सेंटर कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक बंद चल रहा था. सेंटर चालू होने से अब कोर्ट के आदेश की सत्यापित, प्रमाणित प्रतिलिपि जारी की जा सकेगी. इसकी सूचना बार संगठनों को दे दी गयी है. अभी तक इंटरनेट से प्राप्त आदेश या फैसलों को मान्यता दी जा रही थी. विभाग इन आदेश या फैसलों का सत्यापन हाईकोर्ट की वेबसाइट से किया करते थे. अब हाईकोर्ट से प्रमाणित सत्य प्रतिलिपि जारी की जाएगी. इस बारे में निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें - मुख्तार अंसारी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर राज्य सरकार से जवाब तलब