प्रयागराज: प्रयागराज युवा मंच के अभ्यर्थियों ने सभी विभागों में रिक्त पड़े खाली पदों को लेकर बुधवार को सिविल लाइंस हनुमान मंदिर से लेकर पत्थर गिरजा घर तक रैली निकाली. इस दौरान सरकार के खिलाफ नीरेबाजी की. लेकिन बाद में आलाधिकारियों के साथ कई थानों की पहुंची फोर्स ने छात्रों को गिरफ्तार कर लिया.
भर्ती के लिए चलाया जा रहा देशव्यापी मुहिम
खाली समस्त रिक्त पदों सहित प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली लाखों पदों पर तत्काल विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर युवा मंच द्वारा देशव्यापी मुहिम चलाया जा रहा है. युवा मंच से जुड़े यह प्रतियोगी छात्र कई बार अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. इसी क्रम में बुधवार को युवा मंच के अनिल सिंह के नेतृत्व में बालसन चौराहे से एक रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की तादाद में प्रतियोगी छात्र-छात्राएं शामिल रहे. विभिन्न चौराहों से होते हुए यह प्रतियोगी छात्र पत्थर गिरजा घर पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने लगे. लेकिन पत्थर गिरजा घर पर पहुंच कर धरना दे रहे इन प्रतियोगी छात्रों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- 1 मार्च 2021 से पूरी तरह खुलेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि युवा मंच से जुड़े अनिल सिंह नामक व्यक्ति ने कुछ लड़कों को इकट्ठा करके पहले बालसन चौराहे पर प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा कि बालसन चौराहा धरना स्थल नहीं है. दो बजे तक ज्ञापन देने की बात भी कही थी, लेकिन लोगों की संख्या बढ़ने लगी. प्रदर्शन करने वालों ने कह दिया कि यह अनंत काल तक ऐसे ही धरना देते रहेंगे. पुलिस के पहुंचने पर जो छात्र-छात्राएं समझदार थे, वह वापस चले गए. कुछ लोग बैठे रह गए थे, इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.