प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर चल रहा प्रतियोगी छात्रों का धरना गुरुवार को समाप्त हो गया. दो हफ्ते से चल रहे इस धरना प्रदर्शन के शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समाप्त करवाया. इस दौरान भाजपा विधायक ने सिर्फ छात्रों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन ही नहीं दिया. बल्कि, उनसे एमएलसी चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट देकर विजयी बनाने की अपील भी की.
भाजपा विधायक ने समाप्त करवाया प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर पंद्रह दिनों से चल रहा अनशन गुरुवार भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ ने सिंह समाप्त करवा दिया. यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने धरना दे रहे छात्रों की मांग पूरी करवाने का आश्वासन देकर चयन बोर्ड के बाहर चल रहे धरना को समाप्त करवा दिया. पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह ने अभ्यार्थियों का अनशन को समाप्त कराने के दौरान सियासी दांव भी चल दिया. उन्होंने अभ्यार्थियों को शिक्षक एमएलसी चुनाव में मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही भाजपा उम्मीदवारों को वोट देकर जिताने की अपील भी की. इतना ही नहीं अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्र छात्राओं को यह भी बताया कि उन्हें एमएलसी चुनाव में मतदान कैसे करना है.
छात्र टीजीटी पीजीटी की सीटों में वृद्धि करने की है मांग: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है की टीजीटी पीजीटी के अलग-अलग विषयों की भर्ती में सीटों में वृद्धि की जाए. इसके साथ ही प्रतियोगी छात्र बोर्ड से अधियाचन का पोर्टल खोले जाने की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही परीक्षा की तिथि की जल्द घोषणा किये जाने की है. इन्हीं मांगो को लेकर अलग अलग विषयों के प्रतियोगी छात्र दो हफ्ते से ज्यादा समय से चयन बोर्ड के बाहर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. इन छात्रों के प्रदर्शन को समाप्त करवाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री व बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे थे. गुरुवार की शाम सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इन प्रतियोगी छात्रों से बात करके उनकी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करने की मांग की. पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के आश्वासन के बाद प्रतियोगियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया. जिसके बाद धरना दे रहे छात्रों ने योगी सरकार के पक्ष में नारे भी लगाए.