ETV Bharat / state

संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए शुरू हुआ संचारी अभियान

प्रयागराज में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए एक महीने तक चलने वाले संचारी रोग अभियान की शुरुआत की गई है. मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए घर-घर चलने वाले इस अभियान के जरिए जापानी इंसेफेलाइटिस एक्यूट, इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और कालाजार बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए शुरू हुआ संचारी अभियान
संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए शुरू हुआ संचारी अभियान
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 3:13 PM IST

प्रयागराज: जिले में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए एक महीने तक चलने वाले संचारी रोग अभियान की शुरुआत चंद्रशेखर आजाद पार्क से हो गई. अभियान की शुरुआत फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने की. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

संक्रामक बीमारियों को रोकने का प्रयास

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए घर-घर चलने वाले इस अभियान के जरिए जापानी इंसेफेलाइटिस एक्यूट, इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और कालाजार बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्यकर्मी दवा का छिड़काव भी करेंगे. इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि संचारी अभियान के जरिए संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है. जिस तरह से जागरूकता और सावधानी से कोविड-19 को रोका गया, उसी तरह से इस अभियान को भी सफल बनाया जाएगा. वहीं, संक्रामक बीमारियों से मुक्ति मिलेगी.

आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की होगी जिम्मेदारी

प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में सबसे अहम जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी की होगी. जो 10 से 24 मार्च तक दस्तक अभियान के तहत घर-घर पहुंचकर लोगों को पंपलेट बांटेंगी. साथ ही टीबी के मरीज का पता भी लगाएंगी. इस दौरान जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाने के लिए 1 से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण भी किया जाएगा.

इस अभियान में ये लोग रहेंगे मौजूद

इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार का भी सहारा लिया जा रहा है. लगभग 30 से अधिक पंपलेट जागरूकता के लिए विभाग के द्वारा बांटे जाएंगे. अभियान की शुरुआत के दौरान स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और विश्व स्वास्थ्य संगठन के कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

प्रयागराज: जिले में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए एक महीने तक चलने वाले संचारी रोग अभियान की शुरुआत चंद्रशेखर आजाद पार्क से हो गई. अभियान की शुरुआत फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने की. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

संक्रामक बीमारियों को रोकने का प्रयास

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए घर-घर चलने वाले इस अभियान के जरिए जापानी इंसेफेलाइटिस एक्यूट, इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और कालाजार बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्यकर्मी दवा का छिड़काव भी करेंगे. इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि संचारी अभियान के जरिए संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है. जिस तरह से जागरूकता और सावधानी से कोविड-19 को रोका गया, उसी तरह से इस अभियान को भी सफल बनाया जाएगा. वहीं, संक्रामक बीमारियों से मुक्ति मिलेगी.

आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की होगी जिम्मेदारी

प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में सबसे अहम जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी की होगी. जो 10 से 24 मार्च तक दस्तक अभियान के तहत घर-घर पहुंचकर लोगों को पंपलेट बांटेंगी. साथ ही टीबी के मरीज का पता भी लगाएंगी. इस दौरान जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाने के लिए 1 से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण भी किया जाएगा.

इस अभियान में ये लोग रहेंगे मौजूद

इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार का भी सहारा लिया जा रहा है. लगभग 30 से अधिक पंपलेट जागरूकता के लिए विभाग के द्वारा बांटे जाएंगे. अभियान की शुरुआत के दौरान स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और विश्व स्वास्थ्य संगठन के कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.