ETV Bharat / state

सीएम योगी ने ट्रेवल मार्ट का किया उद्घाटन, 19 देशों के टूर ऑपरेटर हो रहे शामिल

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यूपी ट्रेवल मार्ट का उद्घाटन किया. ट्रेवल मार्ट के माध्यम से पर्यटन उद्योग से जुड़े सुझाव और अनुभव से प्रदेश का प्रचार-प्रसार विश्व पटल पर किया जाएगा. इसमें 19 देशों के 49 टूर ऑपरेटर्स तथा 13 शहरों के 123 भारतीय टूर ऑपरेटर्स प्रतिभाग कर रहे हैं.

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 2:34 PM IST

सीएम योगी ने ट्रेवल मार्ट का किया उद्घाटन.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को होटल क्लार्क अवध में यूपी ट्रेवल मार्ट का उद्घाटन किया. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और फिक्की की ओर से आयोजित ट्रेवल मार्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रति दुनिया भर में जागरूकता फैलाना है, ताकि पर्यटकों को यूपी आने के लिए आकर्षित किया जा सके. टूरिज्म के माध्यम से यूपी में रोजगार को बढ़ावा दिए जाने पर जोर है.

यूपी ट्रेवल मार्ट में शामिल हो रहे देश और विदेश के टूर ऑपरेटर्स.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,

  • उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.
  • टूर ऑपरेटर्स इसमें अपनी महती भूमिका अदा कर सकते हैं.
  • बौद्ध परिपथ का सबसे बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश में ही है.
  • प्रदेश में पर्यटन के विकास के लिए तमाम धार्मिक आयोजनों को इससे जोड़ा गया है.
  • अयोध्या में दिवाली, काशी में देव दिवाली, मथुरा वृंदावन में होली जैसे कार्यक्रमों को पर्यटन से जोड़ा गया है.
  • प्रदेश में हमने कनेक्टिविटी को भी बेहतर किया है.
  • हमारे पास दो एक्सप्रेस वे तैयार हैं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को 2020 में चालू कर देंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: सपा के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र नागर बीजेपी में शामिल

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ से प्रयागराज तक एक्सप्रेसवे बनाने के लिए सरकार काम कर रही है.
  • यूपी में हर जिला मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ने का काम चल रहा है.
  • प्रदेश के अंदर ट्रेन की भी बेहतर सुविधाएं हैं.
  • हवाई कनेक्टिविटी भी प्रदेश के अंदर बेहतर है.
  • छह एयरपोर्ट अलग-अलग स्थलों से जोड़ रहे हैं.
  • दिल्ली के पास जेवर में हम लोग एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के ऐतिहासिक काम को जन-जन तक पहुंचाएगी भाजपा

इस ट्रेवल मार्ट से उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस ट्रेवल मार्ट में दुनिया भर के विभिन्न देशों से आए टूर ऑपरेटरों को हम यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश बहुत बेहतर है. यहां पुलिसिंग अच्छी है. यहां की सड़कें अच्छी हैं. हवाई कनेक्टिविटी बेहतर है. पर्यटन की दृष्टि से यहां बहुत अच्छे-अच्छे स्थल हैं. जब कोई एक विदेशी टूरिस्ट आता है तो उससे 21 लोगों को रोजगार मिलता है. अगर एक लाख लोग आए तो 21 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

-प्रणब सरकार, अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स

ट्रेवल मार्ट की महत्वपूर्ण बातें-

  • ट्रेवल मार्ट में देश के प्रतिष्ठित होटल उद्योग से जुड़े उद्यमियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है.
  • पर्यटन उद्योग के विकास और प्रचार-प्रसार के परिप्रेक्ष्य में ट्रेवल संस्थाओं, टूर आपरेटर, ट्रेवल एजेंट्स का योगदान और उनकी प्रेरक भूमिका भी उल्लेखनीय है.
  • टूर ऑपरेटर्स पर्यटन उद्योग के विकास और प्रचार-प्रसार के साथ ही भारतीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों और पर्यटन उत्पादकों के बीच समन्वय स्थापित करने में प्रभावी भूमिका निभाते हैं.
  • टूर ऑपरेटरों तथा होटल उद्यमियों द्वारा इस आयोजन में अपने पर्यटन उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: साल 2016-17 बैच के 18 आईपीएस अधिकारियों को यूपी में मिली तैनाती

  • दो दिनों में 800 से ज्यादा प्री शेड्यूल्ड बी टू बी बैठकें बायर्स एवं सेलर्स के मध्य की जाएगी.
  • उत्तर प्रदेश ट्रेवल मार्ट के माध्यम से इन बैठकों में हुए विचार-विमर्श तथा पर्यटन उद्योग से जुड़े सुझाव और अनुभव से प्रदेश का प्रचार-प्रसार विश्व पटल पर किया जा सकेगा.
  • इससे अधिकाधिक पर्यटक प्रदेश के भ्रमण हेतु आकर्षित होंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को होटल क्लार्क अवध में यूपी ट्रेवल मार्ट का उद्घाटन किया. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और फिक्की की ओर से आयोजित ट्रेवल मार्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रति दुनिया भर में जागरूकता फैलाना है, ताकि पर्यटकों को यूपी आने के लिए आकर्षित किया जा सके. टूरिज्म के माध्यम से यूपी में रोजगार को बढ़ावा दिए जाने पर जोर है.

यूपी ट्रेवल मार्ट में शामिल हो रहे देश और विदेश के टूर ऑपरेटर्स.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,

  • उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.
  • टूर ऑपरेटर्स इसमें अपनी महती भूमिका अदा कर सकते हैं.
  • बौद्ध परिपथ का सबसे बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश में ही है.
  • प्रदेश में पर्यटन के विकास के लिए तमाम धार्मिक आयोजनों को इससे जोड़ा गया है.
  • अयोध्या में दिवाली, काशी में देव दिवाली, मथुरा वृंदावन में होली जैसे कार्यक्रमों को पर्यटन से जोड़ा गया है.
  • प्रदेश में हमने कनेक्टिविटी को भी बेहतर किया है.
  • हमारे पास दो एक्सप्रेस वे तैयार हैं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को 2020 में चालू कर देंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: सपा के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र नागर बीजेपी में शामिल

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ से प्रयागराज तक एक्सप्रेसवे बनाने के लिए सरकार काम कर रही है.
  • यूपी में हर जिला मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ने का काम चल रहा है.
  • प्रदेश के अंदर ट्रेन की भी बेहतर सुविधाएं हैं.
  • हवाई कनेक्टिविटी भी प्रदेश के अंदर बेहतर है.
  • छह एयरपोर्ट अलग-अलग स्थलों से जोड़ रहे हैं.
  • दिल्ली के पास जेवर में हम लोग एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के ऐतिहासिक काम को जन-जन तक पहुंचाएगी भाजपा

इस ट्रेवल मार्ट से उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस ट्रेवल मार्ट में दुनिया भर के विभिन्न देशों से आए टूर ऑपरेटरों को हम यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश बहुत बेहतर है. यहां पुलिसिंग अच्छी है. यहां की सड़कें अच्छी हैं. हवाई कनेक्टिविटी बेहतर है. पर्यटन की दृष्टि से यहां बहुत अच्छे-अच्छे स्थल हैं. जब कोई एक विदेशी टूरिस्ट आता है तो उससे 21 लोगों को रोजगार मिलता है. अगर एक लाख लोग आए तो 21 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

-प्रणब सरकार, अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स

ट्रेवल मार्ट की महत्वपूर्ण बातें-

  • ट्रेवल मार्ट में देश के प्रतिष्ठित होटल उद्योग से जुड़े उद्यमियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है.
  • पर्यटन उद्योग के विकास और प्रचार-प्रसार के परिप्रेक्ष्य में ट्रेवल संस्थाओं, टूर आपरेटर, ट्रेवल एजेंट्स का योगदान और उनकी प्रेरक भूमिका भी उल्लेखनीय है.
  • टूर ऑपरेटर्स पर्यटन उद्योग के विकास और प्रचार-प्रसार के साथ ही भारतीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों और पर्यटन उत्पादकों के बीच समन्वय स्थापित करने में प्रभावी भूमिका निभाते हैं.
  • टूर ऑपरेटरों तथा होटल उद्यमियों द्वारा इस आयोजन में अपने पर्यटन उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: साल 2016-17 बैच के 18 आईपीएस अधिकारियों को यूपी में मिली तैनाती

  • दो दिनों में 800 से ज्यादा प्री शेड्यूल्ड बी टू बी बैठकें बायर्स एवं सेलर्स के मध्य की जाएगी.
  • उत्तर प्रदेश ट्रेवल मार्ट के माध्यम से इन बैठकों में हुए विचार-विमर्श तथा पर्यटन उद्योग से जुड़े सुझाव और अनुभव से प्रदेश का प्रचार-प्रसार विश्व पटल पर किया जा सकेगा.
  • इससे अधिकाधिक पर्यटक प्रदेश के भ्रमण हेतु आकर्षित होंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
Intro:लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां होटल क्लार्क अवध में यूपी ट्रैवल मार्ट का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एवं फिक्की की ओर से आयोजित ट्रैवल मार्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रति दुनिया भर में जागरूकता फैलाना है। ताकि पर्यटकों को यूपी आने के लिए आकर्षित किया जा सके। टूरिज्म के माध्यम से यूपी में रोजगार को बढ़ावा दिए जाने पर जोर है।


Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। टूर ऑपरेटर्स इसमें अपनी माहिती भूमिका अदा कर सकते हैं। बौद्ध परिपथ का सबसे बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश में ही है। इसके अलावा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार अयोध्या, मथुरा, काशी, चित्रकूट, सारनाथ जैसे स्थलों को विकसित कर रही है।

प्रदेश में पर्यटन के विकास के लिए तमाम धार्मिक आयोजनों को इससे जोड़ा गया है। अयोध्या में दिवाली, काशी में देव दिवाली, मथुरा वृंदावन में होली जैसे कार्यक्रमों को पर्यटन से जोड़ा गया है। प्रदेश में हमने कनेक्टिविटी को भी बेहतर किया है। हम सब जानते हैं कि आज हमारे पास दो एक्सप्रेस वे तैयार हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 2020 में चालू कर देंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ से प्रयागराज तक एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए सरकार काम कर रही है।

योगी ने कहा कि हर जिला मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ने का काम चल रहा है। प्रदेश की राजधानी को अन्य राजधानी से जोड़ने के लिए फोरलेन कनेक्टिविटी की शुरुआत की गई है। प्रदेश के अंदर ट्रेन की भी बेहतर सुविधाएं हैं। हवाई कनेक्टिविटी भी प्रदेश के अंदर बेहतर है। छह एयरपोर्ट अलग-अलग स्थलों से जोड़ रहे हैं। दिल्ली के पास जेवर में हम लोग एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण करा रहे।

बाईट- इंडियन एसोसिएशन आफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष प्रणब सरकार ने कहा कि इस ट्रैवल मार्ट से उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस ट्रैवल मार्ट में दुनिया भर के विभिन्न देशों से आए टूर ऑपरेटरों को हम यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश बहुत बेहतर है। यहां पुलिसिंग अच्छी है। यहां की सड़कें अच्छी हैं। हवाई कनेक्टिविटी बेहतर है। पर्यटन की दृष्टि से यहां बहुत अच्छे-अच्छे स्थल हैं। उनके बारे में भी उन्हें बताया जा रहा है। जब कोई एक विदेशी टूरिस्ट आता है तो उससे 21 लोगों को रोजगार मिलता है। अगर एक लाख लोग आए तो 21 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

ट्रैवेल मार्ट की महत्वपूर्ण बातें

ट्रैवल मार्ट में 19 देशों के 49 विदेशी टूर ऑपरेटर्स तथा 13 शहरों के 123 भारतीय टूर ऑपरेटर्स प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त देश के प्रतिष्ठित होटल उद्योग से जुड़े उद्यमियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है।

पर्यटन उद्योग के विकास और प्रचार-प्रसार के परिप्रेक्ष्य में ट्रेवल संस्थाओं, टूर आपरेटर, ट्रैवल एजेंट्स का योगदान और उनकी प्रेरक भूमिका भी उल्लेखनीय है। क्योंकि टूर ऑपरेटर्स पर्यटन उद्योग के विकास और प्रचार-प्रसार के साथ ही साथ भारतीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों एवं पर्यटन उत्पादकों के बीच समन्वय स्थापित करने में प्रभावी भूमिका निभाते हैं।

टूर ऑपरेटरों तथा होटल उद्यमियों द्वारा इस आयोजन में अपने पर्यटन उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। इन दो दिनों में 800 से ज्यादा प्री शेड्यूल्ड बी टू बी बैठकें बायर्स एवं सेलर्स के मध्य की जाएंगी।

उत्तर प्रदेश ट्रैवल मार्ट के माध्यम से इन बैठकों में हुए विचार-विमर्श तथा पर्यटन उद्योग से जुड़े सुझाव एवं अनुभव से प्रदेश का प्रचार-प्रसार विश्व पटल पर किया जा सकेगा। इससे अधिकाधिक पर्यटक प्रदेश के भ्रमण हेतु आकर्षित होंगे। प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

प्रदेश के ऐतिहासिक, धार्मिक, साहित्य तथा बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ट्रेवल एजेंट एवं टूर ऑपरेटर्स अपना सक्रिय योगदान देकर प्रदेश के पर्यटन की वृद्धि एवं पर्यटन उद्योग में रोजगार के नए अवसर प्रदान कर सकते हैं।

इस आयोजन के उपरांत सभी टुअर ऑपरेटरों का आगरा-ब्रज, बुंदेलखंड, बुद्धिस्ट सर्किट, अयोध्या, प्रयागराज एवं वाराणसी में भ्रमण कराया जाएगा। इसके माध्यम से उनको उत्तर प्रदेश के पर्यटन उत्पादों तथा आकर्षणों के बारे में अवगत कराया जाएगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.